बिहार/सारण, 11 जून (संवाददाता -मो अशरफ): गड़खा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई मारपीट में दोनों पक्ष से 8 लोग घायल हो गए। मारपीट के दौरान गोलीबारी में हुई जिसमें 2 लोगों को गोली लगी। गंभीर स्थिति को देखते हुए 5 लोगों को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है।
घायलों में प्रथम पक्ष के नारायणपुर निवासी मनोज राम विधान कुमार और कामेश्वर राम शामिल है।वहीं दूसरे पक्ष के टाउन थाना क्षेत्र के बीचला तेलपा निवासी हरिहर दास ओम नाथ दास गणपत दास गड़खा थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी संजय उनकी पत्नी गीता देवी शामिल है। मनोज राम और विधान कुमार को मारपीट के दौरान गोली लग गई।
घायल अवस्था में सभी को गड़खा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मनोज राम विधान कुमार गीता देवी हरिहर दासओम प्रकाश दास को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। समाचार प्रेषण तक थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर करवाई में जुट गई है।