-मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया स्कूल का उद्घाटन
-स्कूल में 62 क्लासरूम, 4 लैब, 2 लाइब्रेरी समेत सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद
नई दिल्ली, 02 अगस्त : संगम विहार-देवली इलाके के लोगों को विश्वस्तरीय सुविधा वाले नए स्कूल की सौगात मिली है। बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्कूल का उद्घाटन किया। इस दौरान स्कूल परिसर स्थित बाबा साहब डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। भूतल समेत चार मंजिला बने स्कूल में 62 क्लासरूम, 4 लैब, 2 लाइब्रेरी और लिफ्ट समेत सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं। यहां दो पालियों में कक्षाएं चलेंगी। सुबह लड़कियों व शाम की पाली में लड़कों की कक्षाएं होंगी।
छात्रों को साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के साथ वोकेशनल विषयों की पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि घनी आबादी वाले इलाके में स्थित इस स्कूल से काफी बच्चों को लाभ मिलेगा। पहले छात्रों को सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने के लिए 3-4 किलोमीटर दूर तुगलकाबाद एक्सटेंशन जाना पड़ता था। इस नए स्कूल के शुरू होने से बच्चों के पास एक दूसरा विकल्प भी होगा।
उन्होंने कहा कि स्कूल का नाम भी बाबा साहब के नाम से होना चाहिए। इसका नाम बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर रखेंगे। इस दौरान शिक्षा मंत्री आतिशी, स्थानीय विधायक प्रकाश जारवाल और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि पिछले आठ सालों में दिल्ली सरकार के स्कूलों में जो शिक्षा क्रांति आई है, उसी का नतीजा है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों ने प्राइवेट स्कूलों को भी पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि तीन साल में चार लाख से ज्यादा बच्चों ने प्राइवेट स्कूल छोड़कर दिल्ली सरकार के स्कूलों में दाखिला लिया है।
लिफ्ट समेत सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद : भूतल समेत चार मंजिला बिल्डिंग का निर्माण ग्राम समाज की खाली भूमि पर किया गया है। वर्ष 2012 में ग्रामसभा ने स्कूल निर्माण के उद्देश्य से दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय को करीब 8494.59 वर्ग मीटर भूमि दी थी। दिल्ली सरकार ने स्कूल बिल्डिंग का निर्माण कार्य 2019 में शुरू किया और जुलाई 2023 में इसे पूरा कर लिया। कुल एरिया 8494.59 वर्ग मीटर में से 5957.48 वर्ग मीटर भूमि पर स्कूल की नई बिल्डिंग बनी है। बिल्डिंग तीन ब्लॉक में बटी है। इसमें 62 क्लासरूम हैं। इसके अलावा 4 लैब, 2 लाइब्रेरी, ऑफिस व स्टाफ रूम, गतिविधि रूम है। नई स्कूल बिल्डिंग के शुरू हो जाने से इलाके के 6 हजार से अधिक बच्चों को लाभ होगा।