मुंबई, 25 जुलाई: फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ ने पहले तीन दिनों तक भारत में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन चौथे दिन इसमें गिरावट देखने को मिली है। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता को सेक्स सीन के दौरान भागवत गीता का पाठ करते हुए दिखाया गया है।
इसे लेकर भारतीय दर्शकों में नाराजगी है। फिल्म रिलीज के बाद से ही इस सीन को लेकर विवाद चल रहा है, जिसका असर फिल्म की कमाई पर पड़ने की बात कही जा रही है।
सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती अनुमान बताते हैं कि ‘ओपेनहाइमर’ ने भारत में सभी भाषाओं में अपने चौथे दिन 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो पिछले तीन दिनों की तुलना में काफी कम है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 14.5 करोड़, दूसरे दिन 17 करोड़ और तीसरे दिन 17.25 करोड़ का कलेक्शन किया। लेकिन चौथे दिन रेवेन्यू में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्म ने कुल 55.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
क्रिस्टोफर नोलन द्वारा निर्देशित फिल्म में सिलियन मर्फी ने ‘ओपेनहाइमर’ की भूमिका निभाई है। इसमें फ्लोरेंस पुघ, एमिली ब्लंट, रॉबर्ट डाउनी जूनियर, मैट डेमन, जोश हार्टनेट, केसी एफ्लेक, रामी मलिक और केनेथ ब्रानघ भी हैं।