पटना, 14 जुलाई : राजधानी पटना से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है पटना मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर पर गांधी मैदान थाने में केस दर्ज किया गया है पटना पुलिस कभी भी उनकी गिरफ्तारी कर सकती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिशिर के खिलाफ पिछले 2 साल में पटना के अलग-अलग थाने में आर्म्स एक्ट हत्या के प्रयास के लगभग चार मामले दर्ज हैं पटना के एसएसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि उनके अपराधी इतिहास को देखते हुए गिरफ्तारी का आदेश दिया गया।
वहीं पटना के एसएसपी ने बताया कि मेयर सीता साहू से भी पूछताछ हो सकती है फिलहाल शिशिर राज्य से बाहर भागा हुआ है। गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस की ओर से टीम गठित की गई है कभी भी उसकी गिरफ्तारी हो सकती।