पटना, 20 दिसंबर: बिहार में हिजाब को लेकर उठे विवाद पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बड़ा बयान देते हुए इसे विवाद मानने से साफ इनकार किया है। राज्यपाल ने कहा कि इस पूरे मामले को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है और इसे राजनीतिक रंग देना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और छात्रा नुसरत परवीन के संबंध को पिता-पुत्री जैसा भावनात्मक रिश्ता बताया।
‘यह विवाद नहीं, संवेदनशील समझ का विषय’
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि जहां पिता और बेटी का रिश्ता होता है, वहां विवाद की कोई गुंजाइश नहीं रहती। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले में एक अभिभावक की तरह संवेदनशीलता दिखाई है और छात्रा की भावनाओं का सम्मान किया है।
राजनीति से दूर रखने की अपील
राज्यपाल ने कहा कि इस विषय को अनावश्यक रूप से राजनीतिक बहस में घसीटा जा रहा है, जबकि वास्तविकता इससे अलग है। उन्होंने कहा कि समाज में सौहार्द और आपसी समझ बनाए रखना जरूरी है और ऐसे मामलों में संयम बरतना चाहिए।
नीतीश कुमार की भूमिका की सराहना
आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा सामाजिक संतुलन और संवैधानिक मूल्यों को प्राथमिकता दी है। उन्होंने दोहराया कि यह मामला प्रशासनिक या वैचारिक टकराव का नहीं, बल्कि मानवीय दृष्टिकोण से जुड़ा विषय है।
हिजाब मुद्दे पर बढ़ी चर्चा
गौरतलब है कि हाल के दिनों में बिहार में हिजाब को लेकर सियासी और सामाजिक बहस तेज हुई थी। राज्यपाल के इस बयान के बाद मामला शांत होने और विवाद पर विराम लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
राज्यपाल के मुताबिक, ऐसे संवेदनशील मुद्दों को टकराव की नजर से नहीं, बल्कि आपसी विश्वास और सामाजिक समरसता के नजरिए से देखा जाना चाहिए।