नई दिल्ली।नए साल की दस्तक से पहले आम उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर आई है। पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) द्वारा पाइपलाइन टैरिफ में किए गए बड़े बदलाव का सीधा फायदा अब CNG और घरेलू PNG उपभोक्ताओं को मिलने लगा है। इस फैसले के बाद देशभर में गैस का टैरिफ एक समान कर दिया गया है, जिससे खासकर दूर-दराज और छोटे शहरों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
PNGRB के नए नियमों के तहत गैस ट्रांसपोर्टेशन चार्ज को सरल और समान बनाया गया है। पहले गैस की कीमतें दूरी और क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग होती थीं, जिससे कई राज्यों में CNG और PNG महंगी पड़ती थी। अब पूरे देश में एक समान कम दर लागू होने से यह असमानता खत्म हो जाएगी।
कीमतों में कटौती की शुरुआत
इस फैसले के तुरंत बाद सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) कंपनी थिंक गैस ने CNG और घरेलू PNG की कीमतों में कटौती की घोषणा कर दी है। कंपनी के मुताबिक, नए पाइपलाइन टैरिफ ढांचे से लागत घटी है, जिसका फायदा सीधे उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में अन्य बड़ी गैस कंपनियां भी कीमतों में कमी का ऐलान करेंगी।
दूर-दराज के इलाकों को बड़ा फायदा
नए टैरिफ सिस्टम का सबसे बड़ा लाभ उन क्षेत्रों को मिलेगा, जहां अब तक गैस महंगी मिलती थी। पूर्वोत्तर, पहाड़ी राज्यों और छोटे शहरों में रहने वाले उपभोक्ताओं को अब महानगरों के बराबर दरों पर CNG और घरेलू PNG मिल सकेगी। इससे न सिर्फ घरेलू बजट पर बोझ कम होगा, बल्कि स्वच्छ ईंधन को भी बढ़ावा मिलेगा।
महंगाई के बीच राहत की सांस
बढ़ती महंगाई के दौर में यह फैसला आम लोगों के लिए राहत लेकर आया है। CNG के सस्ते होने से टैक्सी, ऑटो और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के किराए पर भी सकारात्मक असर पड़ सकता है। वहीं घरेलू PNG की कीमत घटने से रसोई का खर्च कम होगा।
नए साल का तोहफा
सरकार और नियामक बोर्ड के इस कदम को नए साल से पहले उपभोक्ताओं के लिए एक बड़े तोहफे के तौर पर देखा जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि एक समान टैरिफ व्यवस्था से गैस के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा और देश में स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में यह एक अहम कदम साबित होगा।