नई दिल्ली, 17 अप्रैल: राजधानी में बुधवार को भाजपा नेता ने आम आदमी पार्टी और सीएम केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। इस दौरान दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार का घोटालों से पुराना रिश्ता रहा है। 2015-2021 के बीच तत्कालीन मंत्री सत्येन्द्र जैन के हवाला एवं जमीन घोटालों ने केजरीवाल सरकार की पहली पोल 2020 में खुली थी। 2018 में केजरीवाल के रिश्तेदार की कंपनी पीडब्ल्यूडी में फर्जी बिल घोटाले में लिप्त पाई गई थी। इसके बाद 2020-21 में दिल्ली जल बोर्ड में कंपनियों द्वारा बिल जमा घोटाला किया गया, जिसमें उपभोक्ता के बिल जमा करने पर पैसा निजी कंपनी के खाते में जाता था। उन्होंने कहा कि हमारे सवालों का जवाब दिया जाए, या फिर हमारे कार्यकर्ता जवाब लेने के लिए सचिवालय जाएंगे।
उन्होंने सवाल पूछा कि एक कंपनी बॉस्टन कंसल्टिंग, जिसकी मालिक सीमा बंसल पंजाब में आप नेता हैं, उनको शिक्षा विभाग ने 2021 में ऊंची बोली के बाद भी स्कूल ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने का ठेका दिया। मंत्री आतिशी बताएं कि आखिर ऊंची बोली वाली कंपनी को क्यों ठेका दिया गया? केजरीवाल सरकार के अस्पतालों में नकली घटिया दवाओं का मामला जगजाहिर है। मंत्री सौरभ भारद्वाज बताएं कि फेल सर्टिफिकेशन वाली कंपनी तिरुपति मेडिलाइन पी. लिमिटेड से और उनके मालिकों मुदित गुप्ता एवं शुभम गुप्ता से आम आदमी पार्टी का क्या रिश्ता है?
अब उन्हें याद आए श्रीराम: दूसरी तरफ भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आप नेताओं के हाथ से जब सबकुछ चला गया, तो उन्हें भगवान राम की याद आई है। इससे पहले केजरीवाल तीन बार मुख्यमंत्री बने तो कभी रामराज की बात नहीं की। पहले तो सीएम मस्जिदों के इमाम को 18 हजार रुपये महीने दिया करते थे, जबकि पुजारी आपके आवास पर प्रदर्शन करते रहे, लेकिन उन्हें कुछ नहीं दिया गया। आपको न प्रभु श्रीराम माफ करेंगे और ना ही श्रीराम को मानने वाले लोग।