-किसानों को महामाया फ्लाईओवर के पास रोका गया, सड़क खाली करने का भी फैसला लिया

नोएडा, 02 दिसंबर: अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच कर रहे हजारों किसानों को पुलिस ने चिल्ला बॉर्डर के पास रोक लिया था। इसके बाद किसानों ने दलित प्रेरणा स्थल के पास नोएडा पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दीं और आगे बढ़ गए। इससे स्थिति गंभीर हाे गई है। इसकाे देखते हुए पुलिस ने डीएनडी के पास कड़े बंदे बंदोबस्त कर दिए हैं। वहीं दिल्ली पुलिस भी किसानों के आंदोलन को लेकर अलर्ट पर है। किसानों के आंदोलन के चलते यहां पर लंबा जाम लग गया है। इससे लोग खासे से परेशान हैं। भारी सुरक्षा के बीच पुलिस इसकी ड्रोन से निगरानी कर रही है। अब किसानों ने अपनी मांगों को लेकर फिलहाल दिल्ली कूच करने के प्लान पर ब्रेक लगा दिया है। किसान अब दलित प्रेरणा स्थल पर ही अपना आंदोलन करेंगे। किसानों ने सड़क खाली करने का भी फैसला किया है।

किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के साथ ही उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बॉर्डरों पर भारी संख्या में पुलिस बल और आरएएफ टीम को तैनात किया गया है। सभी किसान महामाया फ्लाइओवर के पास एकजुट हो गए हैं। किसानाें काे राेकने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। वहीं गाजियाबाद के यूपी गेट पर भी पुलिस तैनात है। किसानों को दिल्ली की तरफ जाने से रोकने के लिए दिल्ली-नोएडा बॉर्डर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन के चलते दोनों तरफ का यातायात प्रभावित हुआ है।

उधर किसानों को दिल्ली की तरफ बढ़ने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी भी बॉर्डर में मौजूद हैं। किसानों को अभी महामाया फ्लाईओवर के पास रोका गया है। किसान प्रदर्शन के चलते दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर यातायात प्रभावित है। किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच शुरू किया था। लेकिन इसके बाद किसानाें ने फिलहाल दिल्ली कूच के फैसले काे टाल दिया है। हालांकि पुलिस ने दो बैरिकेडिंग के साथ दो क्रेन और एक ट्रक को बीच हाइवे पर खड़ा कर दिया है।

दिल्ली कूच के चलते दिल्ली-नोएडा रोड पर भारी जाम लग गया है। जाम में एंबुलेंस तक फंस गई। कई वाहन घंटों से जाम में फंसे हुए हैं। फिलहाल, पुलिस ने किसानों को नोएडा में ही दलित प्रेरणा स्थल पर रोक दिया है। महामाया फ्लाइओवर से किसानों ने दिल्ली की ओर कूच किया था। आखिरकार थोड़ी दूर चलने के बाद पुलिस ने रोक दिया है। इस पर किसान हाइवे पर ही बैठ गए हैं। लेकिन वे लगातार नारेबाजी कर रहे हैं।

किसान संगठनों ने केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि सरकार और अधिकारियों के पास हमारी मांगें पूरी करने का समय है। इसके बिना हम अपने घर नहीं लौटेंगे। हमने उन्हें पहले ही अपने कार्यक्रम बता दिए हैं। अगर वे शाम तक कुछ घोषणा नहीं करेंगे, तो हम आगे अपने कार्यक्रम घोषित करेंगे। किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, किसानों को महामाया फ्लाईओवर पर रोक दिया गया है। किसान दिल्ली की ओर जाना चाहते हैं, क्योंकि समाधान दिल्ली से ही निकलेगा…पुलिस किसानों को रोक रही है, जबकि किसान दिल्ली की ओर जाना चाहते हैं… ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *