-गुरुद्वारा शीश गंज से संगत पैदल मार्च करती हुई पहुंची बागपत

नई दिल्ली, 08 दिसंबर: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के सहयोग से दिल्ली के गुरुद्वारा शीश गंज से बागपत तक गुरु तेग बहादुर शीश यात्रा निकाली गई जिसमें संगत ने पैदल मार्च करते हुए भाग लिया। संगत सतनाम वाहेगुरु का जाप करते हुए चलती रही। शाम को बागपत में विशेष दीवान सजाया गया।

यात्रा के आयोजक आर एस आहुजा एवं चरनजीत सिंह ने बताया कि पिछले कई वर्षों से संगत में जागरुकता लाने हेतु दिल्ली से बागपत तक यात्रा निकाली जाती है। उन्होंने बताया कि गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के बाद भाई जैता जी उनके शीश को लेकर आनंदपुर साहिब पहुंचे थे जहां उन्होंने गुरु गोबिन्द सिंह जी को शीश भंेट किया था।

भाई जैता जी उस समय छुपते छुपाते दिल्ली से पैदल आनंदपुर साहिब के लिए निकले और उनका पहला पढाव उ0 प्र0 के बागपत में था जहां उन्होंने रात्रि विश्राम के बाद सुबह अगले पढ़ाव की ओर निकले थे मगर अफसोस कि आज तक इस स्थान की जानकारी संगत को नहीं थी मगर अब इस स्थान के बारे में संगत को जानकारी दी जा रही है और अगले वर्ष गुरु साहिब के 350वें शहीदी दिवस पर दिल्ली कमेटी और दिल्ली की संगत के सहयोग के साथ बागपत में गुरुद्वारा साहिब स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने दिल्ली कमेटी अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका, महासचिव जगदीप सिंह काहलो एवं धर्म प्रचार मुखी जसप्रीत सिंह करमसर का विषेष तौर पर आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *