सारण (बिहार), 12 जनवरी: युवा संस्कृति एवं कला विभाग के मंत्री जितेंद्र राय को बिहार का पहला खेल मंत्री बनाए जाने की उपलक्ष्य में सारण राजद के महासचिव सागर नौशेरवाँ द्वारा नगर पालिका चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । ध्यातव्य है कि हाल में ही बिहार सरकार ने अलग से खेल विभाग का गठन किया है । माननीय नीतीश कुमार की सलाह पर जितेंद्र राय को इसका अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया ।
कार्यक्रम में मिष्ठान एवं जरूरतमंद बच्चों को कॉपी- पेंसिल बाँट कर उनके खेल मंत्री बनाए जाने का हर्ष प्रकट किया गया । सागर नौशेरवाँ ने बताया कि जिस प्रकार युवा संस्कृति एवं कला मंत्री रहते हुए उन्होंने सारण को सांस्कृतिक आयोजनों का बिहार का केंद्र बना दिया, वैसे ही खेल मंत्रालय भी दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति करेगा । कार्यक्रम में भूतपूर्व विधायक मुद्रिका राय, अनिल यादव, युवा नेता उपेंद्र राय, प्रीतम यादव, जिला के क्रिकेटर डब्लू, बलिराम यादव आदि ने सहभागिता की ।