बिहार, 01 जुलाई (संवाददाता-मो अशरफ): सारण जिले के गरखा CHC के महिला चिकित्सा पदाधिकारी मेहा कुमारी ने डॉक्टर डे के मौके पर कहा-भारत में सबसे पहले डॉक्टर्स डे 1991 में सेलिब्रेट किया था, ये दिन डॉ. बिधान चंद्र रॉय को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है क्योकि डॉ. रॉय ने भारत के Healthcare System में एक बड़ा योगदान दिया था. हर साल डॉक्टर्स डे पर एक थीम निर्धारित की जाती है. इस मौके पर गरखा सीएचसी के दाँत चिकित्सक शिखा लाल, डॉ स्वर्ण लता सिन्हा, प्रखंड प्रसार पदाधिकारी ब्रज माधव, हेल्थ मैनेजर अरुण कुमार के साथ अन्य चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।