मुंबई, 18 जून: सनी देओल के बेटे व बॉलीवुड एक्टर करण देओल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दादा धर्मेंद्र और पिता सनी देओल समेत बारातियों के साथ करण अपनी दुल्हनिया को लेने घोड़ी पर सवार होकर निकल चुके हैं।
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने रविवार को दूल्हे के साथ-साथ वेडिंग वेन्यू पर पहुंचने वाले मेहमानों के कई वीडियो और फोटोज शेयर कीं।
बारातियों को नाचते देख करण इस मोमेंट्स को एन्जॉय कर रहे हैं। इस मौके पर करण के पिता सनी देओल व्हाइट कुर्ते और पायजामा के साथ लंबी ग्रीन कलर की शेरवानी में नजर आए। उनके दादा धर्मेंद्र व्हाइट शर्ट और टाई के साथ ब्राउन कलर के सूट में वेन्यू पर पहुंचे। सभी ने लाल पगड़ी पहनी हुई थी। धर्मेंद्र ने भी पोते की बारात में जमकर डांस किया।
करण ने 2019 में आई फिल्म पल पल दिल के पास से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बाद में उन्हें वेले में देखा गया और जल्द ही अपने 2 में देखा जाएगा।
वहीं सनी देओल जल्द ही अपनी को-स्टार अमीषा पटेल के साथ गदर 2 में नजर आएंगे। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।