मुंबई, 11 मार्च : बालीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू जल्द ही अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘गांधारी’ में नजर आएंगी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और इसमें दर्शकों को जबरदस्त एक्शन, थ्रिल और इमोशंस देखने को मिलेंगे। फिल्म में वह एक मजबूत महिला के किरदार में दिखेंगी, जो एक मिशन पर निकली मां की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म की लेखिका और निर्माता कनिका ढिल्लों ने तापसी की तारीफ करते हुए कहा कि तापसी में एक्शन फिल्मों के लिए गजब की फुर्ती है। उन्होंने बताया कि तापसी ने ‘गांधारी’ में बिना किसी बॉडी डबल के मुश्किल स्टंट किए।
एक सीन में उन्होंने बिना किसी रिहर्सल के दीवार पर चढ़ने का एक्शन सीन एक ही टेक में कर दिया, जिससे पूरा सेट तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। ‘गांधारी’ को कथा पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है और इसके निर्देशक देवाशीष मखीजा हैं। फिल्म में तापसी के साथ अभिनेता इश्वाक सिंह भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले तापसी और कनिका की जोड़ी ‘मनमर्जियां’, ‘हसीन दिलरुबा’ और ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुकी है। अब दर्शकों को ‘गांधारी’ में तापसी के दमदार एक्शन अवतार का बेसब्री से इंतजार है।
बता दें कि बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी बेबाक अदायगी और दमदार फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर कुछ नई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह निडर होकर फैसले लेने और अपनी ‘चॉइस’ को सेलिब्रेट करती नजर आईं। इन तस्वीरों में तापसी ब्लैक नेट ड्रेस में कैमरे के लिए पोज देती दिखीं। एक अन्य तस्वीर में वह खिड़की से बाहर झांकती नजर आईं, जबकि क्लोज-अप शॉट्स में उनका आत्मविश्वास झलकता है। आखिरी तस्वीर में तापसी अपने घुंघराले बालों में खिलखिलाती हुई नजर आईं। तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, अपनी चॉइस का जश्न मनाती एक शाम…। इससे पहले भी वह अपने पोस्ट्स में सीमाओं को तोड़ने और नए अवसरों को तलाशने की बात कह चुकी हैं। उन्होंने लिखा था, जब पिंजरा टूटा और एहसास हुआ कि इससे बाहर भी एक दुनिया है…।