मुंबई, 11 दिसंबर: अभिनेता अनुपम खेर ने निर्देशक आदित्य धर की फिल्म धुरंधर देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन साझा किया। फिल्म पूरी करते ही उन्होंने एक वीडियो जारी कर बताया कि कहानी और प्रदर्शन ने उन्हें इतना प्रभावित किया कि वे तुरंत रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और निर्देशक आदित्य धर को फोन करने से खुद को रोक नहीं पाए।
वीडियो में अनुपम खेर ने कहा कि फिल्म में ‘देशभक्ति का दिखावा नहीं, बल्कि भावनाओं की सच्ची ताकत दिखती है।’ उन्होंने कलाकारों के काम की तारीफ करते हुए कहा कि धुरंधर आज के दौर में बनी एक अहम और प्रभावशाली फिल्म है।
अनुपम खेर का यह रिव्यू फिल्म की टीम के लिए हौसला बढ़ाने वाला माना जा रहा है, खासकर तब जब दर्शकों में धुरंधर को लेकर लगातार चर्चा बढ़ रही है।