बेंगलुरु, 18 जून : अमेजन इंडिया ने अपनी फ़ुल-बास्केट ग्रॉसरी सर्विस अमेजन फ्रेश का विस्तार 130 से ज़्यादा शहरों तक करने की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह ग्रॉसरी सर्विस फलों, सब्ज़ियों, चिल्ड प्रोडक्ट, ब्यूटी, बेबी, पर्सनल केयर और पालतू जानवरों के प्रोडक्ट के साथ-साथ रोज़मर्रा की ज़रूरत के दूसरे सामानों की डिलीवरी करती है। अमेजन फ्रेश सेलर्स 11,000 से ज़्यादा किसानों से फल और सब्जियों की खरीद करते हैं। इसके बाद यहां ‘4-स्टेप क्वालिटी चेक’ की मदद उत्पाद की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाती है। अंबाला, औरंगाबाद, होशियारपुर, धारवाड़, ऊना, सूरी और अन्य जैसे 130 से ज़्यादा शहरों में अब ग्राहक अपनी साप्ताहिक/मासिक शॉपिंग लिस्ट तैयार करते समय अमेजन फ्रेश सेलर्स और बैंक पार्टनर्स की ओर से पेश की जा रही शानदार बचत और रोमांचक डील्स का फायदा उठा सकते हैं।
अमेजन फ्रेश इन के निदेशक श्रीकांत श्री राम ने कहा, “ अमेजन फ्रेश भारत में किराने की खरीदारी को एकदम नया स्वरूप दे रहा है। हम भारत के 130 शहरों में अपने ग्राहकों के दरवाजे तक ताजे फल और सब्जी के साथ ही रोज़मर्रा की ज़रूरत की चीज़ें पहुंचा रहे हैं। हमारा तेजी से विस्तार और गुणवत्तापूर्ण उत्पादों पर हमारा ध्यान ग्राहकों की सेवा करने और उन्हें ताजे फल सब्जी और रोजमर्रा की जरूरत की चीज़ों के लिए सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन शॉपिंग अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसके अलावा, यहां पर ग्राहकों को कैशबैक, ऑफर और बैंक छूट का लाभ भी मिलता है, जिससे उनकी हर खरीदारी और भी किफायती हो जाती है।”