मुंबई, 16 अप्रैल : अभिनेत्री अपूर्वा अरोड़ा को सीरीज फैमिली आज कल के लिये काफी प्रशंसा मिल रही है।
फैमिली आज कल में अपूर्वा के मेहर के किरदार को काफी सराहना मिल रही है।अपने किरदार की चुनौतियों के बावजूद, अपूर्वा का प्रदर्शन चमकता है और दर्शकों और आलोचकों को समान रूप से मंत्रमुग्ध कर देता है।
अपूर्वा ने कहा, ‘फैमिली आज कल’ में मेरी भूमिका के लिए मुझे जो प्यार और सराहना मिली है, उसके लिए मैं अविश्वसनीय रूप से आभारी हूं। यह देखना वाकई सुखद है कि दर्शक शो और मेरे किरदार से कैसे जुड़े हैं। यह प्रोजेक्ट एक अद्भुत यात्रा रही है और मैं इसका हिस्सा बनकर रोमांचित हूं।’ अपूर्वा जल्द ही रोहन सिप्पी के निर्देशन में बनी फिल्म अनरियल में नजर आयेंगी।