Headline
मनमोहन सिंह के निधन से देश में शोक की लहर; शाह से लेकर सोनिया तक, घर जाकर किया पूर्व पीएम को नमन
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्‍ली AIIMS में थे भर्ती, सांस लेने में दिक्‍कत पर लाया गया था अस्‍पताल
कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, आंबेडकर के ‘अपमान’ समेत कई मुद्दों पर चर्चा
केजरीवाल
केजरीवाल से मिलने पहुंचे दिल्ली वक्फ़ बोर्ड के इमामों और मोअज्जिन को पुलिस ने रोका
अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में जिम ट्रेनर और बॉडी बिल्डर्स ने थामा ‘आप’ का दामन
‘महिला सम्मान योजना’ को लेकर भाजपा की महिला मोर्चा ने केजरीवाल के आवास के पास प्रदर्शन किया
आप ने कांग्रेस पर दिल्ली में भाजपा के साथ मिली भगत का लगाया आरोप
प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को उभरती प्रौद्योगिकियों में कौशल प्रदान करने का आह्वान किया
सोमनाथ से संभल तक सभ्यतागत न्याय की लड़ाई: आरएसएस से संबंधित पत्रिका

अगर सरदार पटेल नहीं होते तो भारत का मौजूदा मानचित्र संभव नहीं था: शाह

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि भारत की एकता और समृद्धि सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन का एकमात्र ध्येय था और उनकी बदौलत ही पृथ्वी पर एक संप्रभु तथा अखंड भारत का मौजूदा मानचित्र संभव हो पाया था। देश के पहले गृह मंत्री और लोह पुरूष के नाम से प्रसिद्ध सरदार वल्लभाई पटेल की जयंती, राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर श्री शाह ने मंगलवार को यहां मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में एकता दौड़ के आयोजन के मौके पर यह बात कही।

इससे पहले उन्होंने सुबह सात बजे पटेल चौक स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘‘देश के एकीकरण व निर्माण में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी का अविस्मरणीय योगदान है। आज सरदार साहब की जयंती के अवसर पर नई दिल्ली में उनकी प्रतिमा पर कृतज्ञ राष्ट्र के ओर से श्रद्धासुमन अर्पित किये।”

एकता दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना करने से पहले श्री शाह ने कहा कि अंग्रेज इस देश को खंड खंड होने के लिए छोड़ कर गये थे लेकिन सरदार पटेल ने कुछ ही दिनों में 550 रियासतों को एकता के सूत्र में पिरो दिया। उन्होंने कहा, ‘‘सरदार नहीं होते तो आज जो भारत माता का जो मानचित्र है वह हम नहीं देख पाते। इस देश को एक करने में सरदार पटेल का अविस्मरणीय योगदान था और देश इसे कभी भुला नहीं सकता।”

श्री शाह ने कहा कि इस एकता दिवस का अपना महत्व है क्योंकि यह आजादी के अमृतकाल के दौरान पहला एकता दिवस है। आज यहां करीब 8 हजार प्रतिभागी एकता दौड में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी यह शपथ लें कि 25 वर्ष बाद जब 15 अगस्त 2047 में हम आजादी की शताब्दी मनायें तो भारत एक विकसित राष्ट्र के रूप में हर क्षेत्र में दुनिया में सबसे आगे खड़ा हो। इसके बाद उन्होंने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी और एकता दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया। जाने माने पहलवान योगेश्वर दत्त तथा अन्य खिलाडियों ने श्री शाह को झंडी सौंपी।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में अपने संदेश में कहा, “भारत की एकता और समृद्धता सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जीवन का एकमात्र ध्येय था। उन्होंने अपनी चट्टान जैसी दृढ़ इच्छाशक्ति, राजनीतिक विद्वता व कठोर परिश्रम से 550 से अधिक रियासतों में बँटे भारत को एक संगठित राष्ट्र बनाने का काम किया। सरदार साहब का राष्ट्र को समर्पित जीवन व देश के पहले गृह मंत्री के रूप में देश-निर्माण के कार्य हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।

लौह पुरुष सरदार पटेल जी को उनकी जन्म-जयंती पर कोटिशः नमन व सभी देशवासियों को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की शुभकामनाएं।” एकता दौड़ के मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, उप राज्यपाल वी के सक्सेना, विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक और अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top