मुर्शिदाबाद, 22 दिसंबर: तृणमूल कांग्रेस (TMC) से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने पश्चिम बंगाल की राजनीति में नया कदम उठाते हुए अपनी अलग राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया है। कबीर ने अपनी पार्टी का नाम ‘जनता उन्नयन पार्टी’ रखा है।
मुर्शिदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुमायूं कबीर ने पार्टी के गठन की घोषणा करते हुए कहा कि उनकी नई पार्टी आम लोगों के विकास, अधिकार और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर काम करेगी। उन्होंने संकेत दिए कि आगामी चुनावों में जनता उन्नयन पार्टी राज्य की कई सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।
पार्टी के चुनाव चिह्न को लेकर हुमायूं कबीर ने बताया कि उनकी पहली पसंद ‘टेबल’है, जबकि दूसरी पसंद ‘जुड़े गुलाब’ (ट्विन रोजेज) को रखा गया है। चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद अंतिम चुनाव चिह्न पर फैसला होगा।
गौरतलब है कि हुमायूं कबीर हाल के दिनों में अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे थे, जिसके बाद उन्हें तृणमूल कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था। अब नई पार्टी के गठन के साथ उन्होंने साफ कर दिया है कि वे बंगाल की राजनीति में स्वतंत्र तौर पर अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।