मुंबई, 10 दिसंबर: अक्षय खन्ना अपनी नई फिल्म ‘धुरंधर’ में जिस बलूच गैंगस्टर रहमान डकैत का किरदार निभा रहे हैं, वह कोई काल्पनिक चेहरा नहीं बल्कि पाकिस्तान के सबसे कुख्यात अपराधियों में से एक था। कराची के ल्यारी इलाके पर वर्षों तक रहमान डकैत का दबदबा रहा।
रहमान डकैत को ल्यारी की अपराधी दुनिया का ‘बादशाह’ कहा जाता था। उसकी गैंग पर फिरौती, खून-खराबे और गैंगवार चलाने के अनेक आरोप लगे। कराची पुलिस के रिकॉर्ड में वह वर्षों तक मोस्ट वांटेड अपराधी की सूची में शामिल रहा।
फिल्म ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना के तीखे और रहस्यमय लुक ने एक बार फिर असली रहमान डकैत की चर्चा को ताज़ा कर दिया है। वास्तविक जीवन में डकैत का प्रभाव इतना गहरा था कि उसके नाम भर से ही ल्यारी के कई मोहल्लों में डर का माहौल छा जाता था।
पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने लंबे ऑपरेशन के बाद उसके नेटवर्क को कमजोर किया और अंततः एक एनकाउंटर में रहमान डकैत मारा गया। हालांकि उसके बाद भी ल्यारी में गैंगवार की चिंगारियां लंबे समय तक सुलगती रहीं।
फिल्म में दिखाया गया किरदार उसी कुख्यात डकैत के प्रभावशाली और विवादित जीवन से प्रेरित है, जिसने एक पूरे शहर की सांसें सालों तक थामे रखीं।