नई दिल्ली, 7 अप्रैल, 2024
रविवार 7 अप्रैल को परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों ने एक्सक्लूसिव & एक्स्ट्राऑर्डिनरी मिस्टर इंडिया 2024 के विजेता कारन राजपूत का स्वागत किया।
इस अवसर पर करन ने सब लोगों के प्रति भी अपना आभार व्यक्त किया
करन सिंह राजपूत ने 5 अप्रैल से ७ अप्रैल 2024 को दिल्ली के आपुलेंट रिसोर्ट में एक्सक्लूसिव & एक्स्ट्राऑर्डिनरी मिस्टर इंडिया 2024 का खिताब जीता।
कारन राजपूत ने गर्व से हरयाणा का प्रतिनिधित्व किया और एक्सक्लूसिव & एक्स्ट्राऑर्डिनरी मिस्टर इंडिया का खिताब जीता। ऊनि जीत रनवे पर उनके उल्लेखनीय संतुलन और करिश्मा का प्रमाण है।
कारन ने बताया की
मुझे इस प्रतियोगिता मै भाग लेने के लिऐ मेरे रेसलिंग के कोच प्रिंस आडवंशी जी और एफएफडब्ल्यू के चेयरमैन सचिन आडवंशी जी ने प्रेरीत किया था और मुझे सच मैं बहुत अच्छा लगा ये सफलता प्राप्त कर के लाइफ का ये एक बहुत अच्छा अनुभव था
जब हमारे E&E के कोच या टीचर हम को इस प्रियोग्ता के लिऐ तैयार कर रहते थे तो उन हों ने बहुत फ्रेंडली और प्यार से हम को सारी चीज़े समझाई / सिखाई थी और हम को अच्छे से समझ भी आया और सच मैं हम ने सीखते सीखते बहुत इंजॉय भी किया मै दिल से धन्यवाद करता हू अपने E&E के टीचर को और टॉप मैनेजमेंट को
मुझे इस प्रतियोगिता मै भाग लेने से व्यक्ति गत बहुत ही मदत मिलेगी क्यों इस मंच से मै ने अपने आप को निहारा हैं और मेरे अंदर एक कॉन्फिडेंस आया है और सीखा है के अगर हमारे अंदर कॉन्फिडेंस है तो हम कुछ भी कर सकते हैं
मैं ये बोलना चाहूगा के कमी हर इंसान मैं होती हैं परंतु उस कमी को भूलकर अगर एक बार कॉन्फिडेंस के साथ आगे बढ़ेंगे तो एक दीन हम जरूर जीतेगे महन्त करते रहना चाहिए हारने पर भी कॉन्फिडेंस खतम नही होना के चाहिए और अपने आप में हर बार एक नया जोश जगाना चहिए तो एक दिन सफलता जरूर मिलेगी बस हार नहीं मानना है
जिस प्रकार मै ने इस प्रतियोगिता को जिता है उसी प्रकार मै और भी महन्त करुंगा और आपने गांव के सात अपने स्टेट और और अपने देश का भी नाम रोशन करुगा मैं दिल से जब तक महन्त करुंगा जब तक मै अपने सपनो को पूरा करने मै कामयाब नही हों जाता और मैं एक अच्छे रैसलर के साथ हाथ एक अच्छा मॉडल भी बनूगा और एक दीन Mr World बन कर रहूंगा और मुझे E&E के मंच से जो कामयाबी मिली है मैं उस के लिए मै तह दिल से E&E फैमिली का धन्यवाद करता हूं