Highlights

नई दिल्ली, 10 दिसंबर: संसद के शीतकालीन सत्र में बुधवार का दिन राजनीतिक नोकझोंक से भरा रहा। भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने कांग्रेस के ईवीएम हैकिंग वाले आरोपों पर पलटवार करते हुए एक बार फिर अपना बेबाक अंदाज़ पेश किया।

कंगना ने कहा कि कांग्रेस बार-बार ईवीएम पर सवाल उठाकर जनता के फैसले को कमतर दिखाने की कोशिश करती है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता किसी मशीन की मोहताज नहीं है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा—“मोदी जी ईवीएम नहीं, लोगों के दिलों को हैक करते हैं।”

सदन में उनके इस बयान ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया। भाजपा सांसदों की ओर से तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी, वहीं विपक्षी खेमे ने इसे बयानबाज़ी करार देकर पलटवार किया।

कंगना रनौत ने आगे कहा कि मोदी सरकार पर उठने वाले हर सवाल का जवाब जनता चुनावों में देती है और हर बार जनादेश बताता है कि देश किसके साथ खड़ा है।

शीतकालीन सत्र के इस तीखे पल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कंगना राजनीति में भी उतनी ही मुखर हैं जितनी फिल्मों में—और उनकी टिप्पणी राजनीतिक चर्चाओं का एजेंडा सेट करने की क्षमता रखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *