दिल्ली, 09 जुलाई (संवाददाता- मानसी) : दिल्ली में भारी बारिश के कारण मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी सरकारी अधिकारियों की रविवार की छुट्टी रद्द कर दी है और उन्हें मैदान पर रहने का निर्देश दिया है।
उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के कैबिनेट मंत्री और मेयर शेली ओबेरॉय, शहर के “समस्याग्रस्त क्षेत्रों” का निरीक्षण करेंगे।
केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा, “कल दिल्ली में 126 मिमी बारिश हुई। दिल्ली में हर मानसून में होने वाली कुल वर्षा का 15% केवल 12 घंटों में बरसा. जलभराव से लोग बुरी तरह प्रभावित हुए।
“आज दिल्ली के सभी मंत्री और मेयर समस्याग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे। सभी अधिकारियों को मैदान पर रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं और उनकी रविवार की छुट्टी रद्द कर दी गई है।”
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि, दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटों में 153 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सबसे अधिक है।
पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के बीच परस्पर क्रिया के कारण उत्तर पश्चिम भारत में तीव्र वर्षा हो रही है, जिसमें दिल्ली भी शामिल है, जहाँ मौसम की पहली “बहुत भारी” वर्षा हुई।
आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने रविवार सुबह 8:30 बजे समाप्त हुए 24 घंटों में 153 मिमी बारिश दर्ज की, जो 25 जुलाई 1982 को 24 घंटे की 169.9 मिमी बारिश के बाद से सबसे अधिक है।