Highlights

नई दिल्ली, 19 दिसंबर: दिल्ली ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी सफलता मिली है। एजेंसी ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी यासिर को गिरफ्तार किया है, जिसे लेकर चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। एनआईए के मुताबिक, यासिर मानव बम बनने की तैयारी कर रहा था और उसने इसके लिए शपथ भी ली थी।

जांच एजेंसी ने बताया कि यासिर दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों में बड़े आतंकी हमलों को अंजाम देने की साजिश में शामिल था। पूछताछ के दौरान सामने आया है कि वह कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित था और जैश के हैंडलर्स के लगातार संपर्क में था। उसे विस्फोटक सामग्री जुटाने और टारगेट की रेकी करने का जिम्मा सौंपा गया था।

एनआईए सूत्रों के अनुसार, यासिर को दिल्ली में किसी बड़े सार्वजनिक स्थान पर आत्मघाती हमला करने की योजना दी गई थी। समय रहते उसकी गिरफ्तारी से एक बड़े आतंकी हमले को टाल दिया गया। एजेंसी ने उसके पास से कई आपत्तिजनक डिजिटल सबूत, संदिग्ध दस्तावेज और संचार उपकरण भी बरामद किए हैं।

इस गिरफ्तारी को सुरक्षा एजेंसियां बड़ी कामयाबी मान रही हैं। एनआईए अब यासिर से जुड़े पूरे आतंकी नेटवर्क, फंडिंग के स्रोतों और उसके संपर्क में रहे अन्य संदिग्धों की पहचान में जुटी है। जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।

गौरतलब है कि हाल के महीनों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में आतंकी साजिशों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। यासिर की गिरफ्तारी से एक बार फिर यह साफ हुआ है कि देश की आंतरिक सुरक्षा को निशाना बनाने की कोशिशें लगातार जारी हैं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां उन्हें नाकाम करने में पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *