Highlights

नई दिल्ली, 10 दिसंबर : संसद के शीतकालीन सत्र में बुधवार का दिन राजनीतिक गर्माहट से भरा रहा। लोकसभा में चल रही SIR (Systematic Identification and Removal) चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए साफ कहा कि “कौन मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बनेगा, इसे घुसपैठिए तय नहीं कर सकते।”

अमित शाह ने स्पष्ट किया कि SIR पर बहस संसद का विषय नहीं है, बल्कि यह मामला पूरी तरह चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र में आता है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण समय की जरूरत है और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुरक्षित रखने के लिए यह कदम बेहद आवश्यक है।

गृह मंत्री ने आगे जोड़ते हुए कहा कि विपक्ष बिना पूरी जानकारी के भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है, जबकि SIR का उद्देश्य केवल फर्जी वोटों और अवैध नामों को हटाकर चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना है।

लोकसभा में यह बयान आते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई, क्योंकि यह मुद्दा आने वाले चुनावी मौसम में और भी बड़ा सियासी विमर्श बनने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *