बिहार(सारण): पानापुर प्रखंड क्षेत्र के धेनुकी गांव निवासी पूर्व पत्रकार प्रमोद सिंह टुन्ना के छोटे पुत्र अमृत राज सिंह उर्फ अमन ने सीबीएसई की दसवीं परीक्षा में 84 फीसदी अंक लाकर गांव का नाम रौशन किया है। सीबीएसई द्वारा शुक्रवार को परीक्षा फल घोषित किए जाने के बाद घर के लोग बेहद ख़ुश नजर आ रहे थे।
अमन ने बताया कि उसका लक्ष्य एनडीए क्रैक कर आर्मी आफिसर बनना है जिसके लिए वह अभी से ही तैयारी शुरु कर दिया है।एक प्रश्न के जवाब में अमन ने बताया कि उसका रोल माडल पापा,मम्मी तथा बड़ा भाई रमन है।