महिला जूनियर हॉकी एशिया कप में मलेशिया के खिलाफ मुकाबले को तैयार भारतीय टीम

नई दिल्ली, 04 जून: जापान में चल रहे महिला जूनियर हॉकी एशिया कप 2023 में भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने शानदार शुरुआत की है। पहले मुकाबले में उज्बेकिस्तान को 22-0 से करारी शिकस्त देने के बाद टीम अपने दूसरे मैच के लिए तैयार है। भारतीय टीम सोमवार को अपने दूसरे पूल ए गेम में मलेशिया से भिड़ेगी। मुकाबले से पहले भारतीय टीम की कप्तान प्रीति ने एक बायन में कहा कि हमने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है और एक मजबूत नींव स्थापित की है। हमारा उद्देश्य मलेशिया के सामने भी उसी स्तर के दृढ़ संकल्प को बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि शुरुआती मैच में जीत ने हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाया है, हमें टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा प्रदान की है। भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि मलेशिया एक मजबूत टीम है। ऐसे में हम एक करीबी मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं। मलेशिया ने भी अपने पहले मुकाबले में चीनी ताइपे को 7-0 से हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है। ऐसे में दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर पूल ए में शीर्ष पर बने रहना चाहेंगी।

आखिरी दो गेंद पर जडेजा के जादू से चेन्नई सुपर किंग्स पांचवीं बार बना चैम्पियन

अहमदाबाद, 30 मई: चेन्नई सुपर किंग्स ने दो दिन के लंबे इंतजार के बाद अहमदाबाद के मौसम की मनमानी और गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स को मात देकर मंगलवार आधी रात के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब रिकॉर्ड पांचवीं बार जीत लिया। गुजरात ने सोमवार को शुरू हुए वर्षाबाधित खिताबी मुकाबले में बायें हाथ के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन (47 गेंद, 96 रन) के आतिशी अर्द्धशतक की मदद से चेन्नई के सामने 215 रन का विशाल लक्ष्य रखा, जिसे बारिश के कारण घटाकर 15 ओवर में 171 रन कर दिया गया। चेन्नई ने बल्लेबाजों के संयुक्त साहसी प्रयास से यह लक्ष्य आखिरी गेंद पर हासिल करते हुए पांच विकेट से जीत दर्ज की। सुदर्शन आईपीएल फाइनल में शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में भले ही अपना नाम दर्ज नहीं करा सके, लेकिन उन्होंने 47 गेंद पर आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से 96 रन बनाकर गुजरात को फाइनल के सबसे बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। संभवतः अपना आखिरी आईपीएल खेल रहे धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह लक्ष्य मुश्किल था, लेकिन असंभव नहीं। रोमांच और उत्साह से भरी रात में लंबी खींचातानी के बाद आखिरी दो गेंदों पर 10 रन की जरूरत थी। रवींद्र जडेजा ने पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका जड़कर चेन्नई को जीत दिला दी। यह चेन्नई का पांचवां आईपीएल खिताब है और उसने सर्वाधिक आईपीएल जीतने के मामले में मुंबई इंडियन्स की बराबरी कर ली है। इन दोनों टीमों के बाद सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स (दो) ने एक से अधिक बार यह टूर्नामेंट जीता है। चेन्नई ने बारिश के बाद घटे हुए लक्ष्य का पीछा तेजी से करना शुरू किया। रुतुराज गायकवाड़ ने पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी को दो चौके जड़ते हुए 10 रन जोड़े, जबकि कॉनवे ने अगले ओवर में हार्दिक पांड्या को एक छक्का और एक चौका लगाया। गायकवाड़-कॉनवे ने 39 गेंद पर 74 रन की साझेदारी कर डाली। मैच गुजरात के हाथ से फिसलता जा रहा था लेकिन नूर अहमद ने सातवें ओवर में गायकवाड़ और कॉनवे दोनों को पवेलियन भेज दिया। नूर ने अपने निर्धारित तीन ओवरों में मात्र 17 रन दिये, लेकिन चेन्नई ने उनके हमवतन राशिद खान के तीन ओवरों में 44 रन बटोरकर इसकी भरपाई कर ली। रनों की बरसात के बीच मोहित शर्मा ने तीन महत्वपूर्ण विकेट निकालकर गुजरात को मैच में बरकरार रखा। उन्होंने सबसे पहले रहाणे (13 गेंद, दो चौक, दो छक्के, 27 रन) का विकेट निकालते हुए 11वें ओवर में सिर्फ छह रन दिये, जबकि 13वें ओवर में अंबाती रायडू (आठ गेंद, 19 रन) और महेंद्र सिंह धोनी को लगातार गेंदों पर आउट कर दिया। चेन्नई को दो ओवर में 21 रन चाहिये थे लेकिन शमी ने 14वें ओवर में सिर्फ आठ रन दिये। मोहित ने आखिरी ओवर की शुरुआती चार गेंदों पर सिर्फ तीन रन दिये, जिसके बाद चेन्नई को दो गेंदों में 10 रन की जरूरत थी। जडेजा ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़कर सबकी सांसें रोक दीं। आखिरी गेंद पर चेन्नई जीत से चार रन दूर थी। गेंद जडेजा के बल्ले का किनारा छूकर विकेटकीपर और लेग-स्लिप के बीच से बाउंड्री की ओर चली गयी और चेन्नई ने खिताब जीत लिया। इससे पूर्व, चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और शुरुआती दो ओवरों में गुजरात के सलामी बल्लेबाजों को परेशान भी किया। दूसरे ओवर में हालांकि दीपक चाहर ने तुषार देशपांडे की गेंद पर शुभमन गिल का कैच छोड़ दिया। तीन रन के मामूली स्कोर पर जीवनदान मिलने के बाद गिल ने देशपांडे के खिलाफ हाथ खोलते हुए लगातार तीन चौके जड़े और साहा के साथ सात ओवर में 67 रन की साझेदारी कर डाली। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंततः रवींद्र जडेजा की गेंद पर शानदार स्टंपिंग करते हुए गिल को पवेलियन लौटाया, लेकिन इससे पहले वह 20 गेंद पर सात चौकों की मदद से 39 रन बना चुके थे। पहला विकेट गिरने के बाद भी गुजरात की पारी नहीं रुकी और साहा ने तेजी से रन बटोरने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली। साहा ने 36 गेंदों पर अर्द्धशतक पूरा करते हुए सुदर्शन के साथ 64 रन की अर्द्धशतकीय साझेदारी की। साहा ने 39 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाकर 54 रन बनाये जबकि चाहर ने उन्हें धोनी के हाथों कैच आउट करवाया। अनुभवी बल्लेबाज साहा के 14वें ओवर में पवेलियन लौटने के बाद चेन्नई को उम्मीद होगी कि वह गुजरात को 200 रन के नीचे रोक सकेगी, लेकिन सुदर्शन ने ऐसा नहीं होने दिया। शुरुआती 12 गेंदों पर सिर्फ 10 रन बनाने वाले सुदर्शन ने साहा के जाते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी और 33 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया। वह इसके बाद भी नहीं रुके और 17वें ओवर में देशपांडे के खिलाफ 19 रन जोड़कर शतक की ओर बढ़ने लगे। सुदर्शन अपने पहले आईपीएल शतक से चार रन दूर मथीशा पथिराना का शिकार हुए, हालांकि इससे पहले उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ मात्र 32 गेंद पर 81 रन की विस्फोटक साझेदारी करके गुजरात को 200 रन के पार पहुंचा दिया। पथिराना ने आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर दो छक्के खाने के बाद सुदर्शन और राशिद खान का विकेट लिया और अंतिम चार गेंदों पर सिर्फ दो रन दिये। पथिराना ने चार ओवर में 44 रन देकर दो विकेट चटकाये, जबकि जडेजा और चाहर ने अपने-अपने चार ओवरों में 38 रन देकर एक-एक सफलता हासिल की। देशपांडे चार ओवर में 56 रन देकर चेन्नई के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए।  

एशिया कप सेमीफाइनल में भारत, विश्व कप के लिये भी क्वालीफाई किया

सलालाह, (ओमान), 29 मई (वेब वार्ता): गत चैंपियन भारत ने जूनियर पुरुष एशिया कप 2023 के अपने आखिरी पूल-ए मैच में थाईलैंड को 17-0 से रौंदकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस विशाल जीत के साथ भारत ने दिसंबर में होने वाले एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के लिये भी क्वालीफाई कर लिया है। नियमों के अनुसार, जूनियर एशिया कप में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने वाली टीमों को विश्व कप के लिये क्वालीफाई करना था, जबकि मलेशिया ने विश्व कप का मेज़बान होने के नाते टूर्नामेंट में जगह बना ली थी। मलेशिया के रविवार को एशिया कप सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद चारों सेमीफाइनलिस्ट टीमों ने विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर लिया। अंगद बीर सिंह (13वां मिनट) ने रविवार रात खेले गये मुकाबले में भारत का खाता खोला, जबकि दूसरे क्वार्टर में योगेंबर रावत (17वां मिनट), उत्तम सिंह (24वां मिनट) और अमनदीप लाकड़ा (26वां, 29वां मिनट) ने गोल जमाकर भारत की बढ़त हाफ टाइम से पहले 5-0 कर दी। तीसरे क्वार्टर में उत्तम (31वां मिनट) और अंगद (33वां मिनट) के साथ-साथ अरैजीत सिंह हुंदल (36वां मिनट) और विष्णुकांत सिंह (38वां मिनट) ने भी एक-एक गोल दागकर भारत के स्कोर में योगदान दिया। तीसरा क्वार्टर खत्म होने से ठीक पहले बॉबी सिंह धामी (45वां मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करते हुए भारत का स्कोर 10-0 पर पहुंचा दिया। शारदा नंद तिवारी (46वां मिनट), अमनदीप (47वां मिनट) और अंगद (47वां मिनट) ने शुरुआती दो मिनटों में ही तीन गोल करके चौथे क्वार्टर को भारत के नाम कर दिया। थाईलैंड की वापसी की संभावना बेहद कम लग रही थी, लेकिन रोहित (49वां) के गोल ने इसे और भी मुश्किल बना दिया। सुनीत लाकड़ा (54वां), अंगद (55वां), और राजिंदर सिंह (56वां मिनट) ने मैच खत्म होने से पहले एक-एक गोल किया और भारत ने आक्रामक हॉकी के उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ 17-0 की जीत दर्ज की।

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल फाइनल अब ‘रिजर्व डे’ पर खेला जायेगा

अहमदाबाद, 29 मई : भारी बारिश के कारण चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल अब ‘रिजर्व डे’ सोमवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जायेगा। यह घोषणा स्थानीय समयानुसार रात 10 बजकर 55 मिनट पर की गई। मौसम विभाग ने पहले ही रविवार को बारिश की भविष्यवाणी की थी और भारी तादाद में यहां जुटे दर्शकों को खराब मौसम से निराशा हाथ लगी। टॉस के समय से आधा घंटा पहले यानी साढे छह बजे से ही बारिश शुरू हो गई और अगले ढाई घंटे में रूक रूककर होती ही रही। बारिश रात नौ बजे रूकी तो कवर हटा लिये गए जबकि 8.30 से दो सुपर सोपर भी काम कर रहे थे। इसके बाद हालांकि भारी बारिश आने से मैदानकर्मियों को फिर कवर बिछाने पड़े और वॉर्मअप के लिये उतरे खिलाड़ियों को बाहर जाना पड़ा। आउटफील्ड के जिन हिस्सों पर कवर नहीं था, वहां पानी जमा हो गया था। बारिश रूकने पर भी उसे सुखाने में एक घंटे से अधिक समय लगता। आईपीएल के नियमों के अनुसार अगर मैच कटआफ समय यानी 12 बजकर छह मिनट पर भी शुरू नहीं हो पाता तो फाइनल के लिये एक रिजर्व डे होता है। कटआफ समय के भीतर शुरू होने पर प्रति टीम पांच ओवर का मैच होता। सोमवार को बारिश की भविष्यवाणी नहीं है जिससे पूरे बीस ओवर का मैच होने की उम्मीद है।

IPL 2023 : वानखेड़े में सूर्यकुमार यादव की आतिशी पारी, मुंबई सात विकेट से जीती

मुंबई, 10 मई : मुंबई इंडियन्स ने सूर्यकुमार यादव (35 गेंद, 83 रन) और नेहाल वढेरा (34 गेंद, 52 रन) के आतिशी अर्द्धशतकों से मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को छह विकेट से रौंद दिया। आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस (41 गेंद, 65 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (33 गेंद, 68 रन) के अर्द्धशतकों की मदद से मुंबई के सामने 200 रन का विशाल लक्ष्य रखा, लेकिन सूर्यकुमार और वढेरा की जोड़ी ने 16.3 ओवर में ही मुंबई को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। मैक्सवेल-डु प्लेसिस ने आपस में 120 रन जोड़कर आरसीबी को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था, लेकिन 15वें ओवर तक दोनों के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक (18 गेंद, 30 रन) भी टीम को 200 रन के पार नहीं ले जा सके। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 21 गेंद पर 42 रन की पारी खेलकर मुंबई को विस्फोटक शुरुआत दिलाई जिसने आने वाले बल्लेबाजों के लिये काम आसान कर दिया। किशन का विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए वढेरा के साथ 140 रन की नाबाद साझेदारी कर मुंबई को जीत के करीब पहुंचा दिया। मुंबई जब जीत से आठ रन दूर थी तब सूर्यकुमार और टिम डेविड लगातार गेंदों पर आउट हो गये, लेकिन वढेरा ने 17वें ओवर में छक्का जड़कर अपना अर्द्धशतक भी पूरा किया और मुंबई को जीत भी दिलाई। मुंबई (12 अंक) इस जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गयी है, जबकि इस बड़ी हार के बाद आरसीबी (10 अंक) सातवें स्थान पर चली गयी है। आरसीबी ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और अनुज रावत के विकेट 16 रन पर ही गंवा दिये। डु प्लेसिस को पहले ओवर में जीवनदान मिला और उन्होंने इसका फायदा उठाकर मैक्सवेल के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में 56 रन जोड़ लिये। मैक्सवेल ने इस साझेदारी में अग्रणी भूमिका निभाते हुए 25 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया, जबकि डु प्लेसिस ने भी 30 गेंद पर पचासा जड़कर कुछ देर में गति पकड़ ली। इस साझेदारी के आगे मुंबई के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज पीयूष चावला भी बेअसर नज़र आये और उन्होंने अपने चार ओवर 41 रन देकर बिना किसी विकेट के समाप्त किये। मैक्सवेल-डु प्लेसिस ने तीसरे विकेट के लिये कुल 120 रन की साझेदारी की, जिसे जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 13वें ओवर में मैक्सवेल को आउट करके तोड़ा। मैक्सवेल ने 33 गेंद पर आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 68 रन बनाकर आरसीबी को मजबूत स्थिति में डाल दिया, हालांकि अगले दो ओवरों में महिपाल लोमरोर और डु प्लेसिस के विकेट गिरने से पारी धीमी पड़ गयी। डु प्लेसिस 41 गेंद पर पांच चौकों और तीन छक्कों के साथ 65 रन बनाकर आउट हुए, जबकि पिछले मैच के अर्द्धशतक-वीर लोमरोर एक रन का योगदान ही दे सके। एक समय पर लग रहा था कि आरसीबी मुंबई के सामने 210-220 रन का लक्ष्य रखेगी। कार्तिक ने 18वें ओवर में कुमार कार्तिकेय के खिलाफ 15 रन भी जोड़े, लेकिन जॉर्डन ने 19वें ओवर में मात्र आठ रन देते हुए कार्तिक का बहुमूल्य विकेट लिया। युवा गेंदबाद आकाश मधवल ने आखिरी ओवर में सिर्फ छह रन देते हुए आरसीबी को 199/6 के स्कोर पर रोक दिया। बेहरेनडॉर्फ ने चार ओवर में 36 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट चटकाये, जबकि कैमरन ग्रीन (दो ओवर, 15 रन) और कार्तिकेय (चार ओवर, 35 रन) को एक-एक सफलता हासिल हुई। किशन ने पहली गेंद से ही आक्रामकता दिखाते हुए मुंबई को शानदार शुरुआत दिलाई। कप्तान रोहित शर्मा की असफलता के बावजूद किशन ने उनके साथ पहले विकेट के लिये 51 रन जोड़े। रोहित आठ गेंदों पर सात रन ही बना सके, लेकिन किशन ने 21 गेंद पर चार चौकों और चार छक्कों के साथ 42 रन बनाये। वानिंदू हसरंगा ने पांचवें ओवर में दोनों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। किशन का विकेट लेकर हालांकि आरसीबी को क्षणिक राहत ही मिल सकी। वढेरा ने अगले ही ओवर में छक्का जड़कर अपने हाथ खोले, जबकि सूर्यकुमार ने अगले ओवर में चौका लगाया। साझेदारी पनपती देख कप्तान डु प्लेसिस ने गेंद हसरंगा को सौंपी लेकिन सूर्यकुमार और वढेरा ने उन्हें भी एक-एक छक्का जड़कर 11वें ओवर में 15 रन जोड़ लिये। इस जोड़ी के पिच पर पांव जमा लेन के बाद मुंबई की पारी कहीं नहीं रुकी। सूर्यकुमार ने 26 गेंद पर अपना अर्द्धशतक पूरा करने के बाद पारी की रफ्तार बढ़ा दी और आउट होने से पहले 35 गेंद पर सात चौकों और छह छक्कों के साथ 83 रन बनाये। सूर्यकुमार ने वढेरा के साथ 70 गेंद पर 140 रन की साझेदारी की जिसने आरसीबी की जीत की सभी उम्मीदें समाप्त कर दीं। पारी के 16वें ओवर में सूर्यकुमार और टिम डेविड लगातार गेंदों पर आउट हो गये, लेकिन वढेरा ने अगले ओवर में छक्का लगाकर मुंबई को जीत दिलाई। वह 34 गेंद पर चार चौकों और तीन छक्कों के साथ 52 रन बनाकर नाबाद रहे।  

रसल की 42 रन की आतिशी पारी की बदौलत, केकेआर पांच विकेट से जीती

कोलकाता, 09 मई: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने कप्तान नीतीश राणा (51) के शानदार अर्द्धशतक के बाद आंद्रे रसल की 42 रन की आतिशी पारी की बदौलत सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांच से भरे मैच में पंजाब किंग्स को छह विकेट से मात दी। पंजाब ने शिखर धवन (57) के अर्द्धशतक की मदद से केकेआर के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा। केकेआर ने करो या मरो मुकाबले में यह लक्ष्य आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। धवन ने 47 गेंद पर नौ चौकों और एक छक्के के साथ 57 रन बनाकर पंजाब को अच्छी शुरुआत दी, जबकि शाहरुख खान और हरप्रीत बराड़ ने आखिरी 16 गेंदों पर 40 रन की साझेदारी करके पंजाब की पारी को विस्फोटक अंत दिया। केकेआर के कप्तान नीतीश ने 38 गेंद पर छह चौकों और एक छक्के के साथ 51 रन बनाये, हालांकि उनका विकेट गिरने के बाद भी केकेआर लक्ष्य से काफी दूर थी। केकेआर को जब चार ओवर में 51 रन चाहिये थे तब रसल ने रिंकु सिंह के साथ मिलकर ईडन गार्डन का पारा बढ़ा दिया। दोनों ने अगले तीन ओवरों में 45 रन जोड़े, लेकिन केकेआर को जब दो गेंद पर दो रन की जरूरत थी तब रसल रनआउट हो गये। आखिरी गेंद पर दो रन बनाने की जिम्मेदारी रिंकु की थी और उन्होंने चौका जड़कर केकेआर को रोमांचक जीत दिला दी। केकेआर इस जीत के बाद अंक तालिका में छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर आ गयी है, जबकि पंजाब एक पायदान फिसलकर सातवें स्थान पर पहुंच गयी है। केकेआर और पंजाब सहित कुल पांच टीमें तालिका में 10 अंकों के साथ हैं और प्लेऑफ की जंग रोमांचक होती जा रही है। पंजाब ने लक्ष्य की रक्षा करते हुए शुरुआती दो ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की, लेकिन तीसरे ओवर में जेसन रॉय ने दो चौकों के साथ हाथ खोल लिये। दूसरे छोर से रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने भी अर्शदीप सिंह को एक चौका और एक छक्का लगाकर चौथे ओवर में 19 रन बटोरे। केकेआर ने इस आक्रामक अंदाज की मदद से गुरबाज़ का विकेट गिरने के बावजूद पावरप्ले में 52 रन जोड़ लिये। पावरप्ले के बाद हालांकि रॉय (24 गेंद, आठ चौके, 38 रन) भी पवेलियन लौट गये और नीतीश राणा के प्रयासों के बावजूद केकेआर आवश्यक रनगति बरकरार नहीं रख सकी। वेंकटेश अय्यर (13 गेंद, 11 रन) कुछ देर संघर्ष करने के बाद राहुल चाहर की गेंद पर आउट हुए। बढ़ते रनरेट के कारण नीतीश भी बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में चाहर का शिकार हो गये। चाहर ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए अपना चार ओवर का स्पेल मात्र 23 रन देकर समाप्त किया। केकेआर को आखिरी चार ओवर में 51 रन की जरूरत थी, हालांकि पंजाब के सभी स्पिनर अपने ओवर फेंक चुके थे और रिंकु-रसल की विस्फोटक जोड़ी क्रीज पर मौजूद थी। रसल ने 17वें ओवर में एलिस को एक चौका और एक छक्का जड़ा, जबकि अगले ओवर में अर्शदीप सिंह ने मात्र 10 रन दिये। रसल ने 19वें ओवर में तीन छक्के जमाकर एक बार फिर मैच को केकेआर की ओर झुकाया। आखिरी ओवर में छह रन की बचाने की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह को दी गयी। उन्होंने शुरुआती चार गेंद पर सिर्फ चार रन दिये, जबकि पांचवीं गेंद पर रसल (23 गेंद, तीन चौके, तीन छक्के, 42 रन) रनआउट हो गये। अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी ने भले ही इस मैच को रोमांचक बनाया लेकिन रिंकु (10 गेंद, दो चौके, एक छक्का, 21 रन) ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर केकेआर को जीत दिला दी। इससे पूर्व, पंजाब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और पहले ओवर में तीन चौके जड़ने वाले प्रभसिमरन आठ गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हो गये। लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे भानुका राजपक्षे भी शून्य रन ही बना सके। पंजाब ने पावरप्ले में 58 रन बनाये, हालांकि लायम लिविंगस्टन (नौ गेंद, 15 रन) के रूप में तीसरा विकेट भी गंवा दिया। लगातार गिरते विकेटों के बीच पंजाब को एक साझेदारी की जरूरत थी, जो उसे शिखर और जितेश शर्मा ने दी। दोनों ने चौथे विकेट के लिये 53 रन की साझेदारी की, जिसमें जितेश ने 18 गेंद पर 21 रन का योगदान दिया। इससे पहले कि पंजाब की पारी रफ्तार पकड़ती, केकेआर ने स्पिनरों की मदद से मैच में वापसी की। वरुण चक्रवर्ती ने जितेश को पवेलियन लौटा दिया, जबकि नीतीश राणा ने धवन का विकेट चटकाकर कप्तानों की लड़ाई जीती। ऋषि धवन ने 11 गेंद पर एक चौका और एक छक्का लगाकर 19 रन बनाये लेकिन वह भी चक्रवर्ती का शिकार हो गये। सुयष शर्मा की गेंद पर सैम करेन (नौ गेंद, चार रन) का विकेट गिरने के बाद पंजाब का स्कोर 17.2 ओवर में 139/7 हो गया। केकेआर पंजाब को 160 के स्कोर तक रोक सकती थी, लेकिन शाहरुख और हरप्रीत ने ऐसा नहीं होने दिया। शाहरुख ने 18वें ओवर में पिच पर उतरने के बाद आठ गेंद पर तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए 21 रन बनाये, जबकि हरप्रीत ने नौ गेंद पर दो चौकों और एक छक्के के साथ 17 रन की पारी खेली। केकेआर की ओर से चक्रवर्ती ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि हर्षित राणा ने तीन ओवर में 33 रन देकर दो विकेट चटकाये। सुयष और नीतीश को एक-एक विकेट हासिल हुआ।