मीरपुर, 16 जुलाई : भारतीय टीम का बल्लेबाजी में लचर प्रदर्शन जारी रहा जिससे बांग्लादेश ने अपने गेंदबाजों की बदौलत रविवार को यहां बारिश से प्रभावित शुरूआती महिला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में डकवर्थ लुईस पद्धति से 40 रन से जीत हासिल की। यह बांग्लादेश की मेहमान टीम पर वनडे में पहली जीत है जिससे उसने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली। भारत की युवा तेज गेंदबाज अमनजौत कौर ने वनडे में पदार्पण पर 31 रन देकर चार विकेट हासिल किये जिससे बांग्लादेश की टीम 43 ओवर में 152 रन पर सिमट गयी। भारतीय टीम इस आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए 35.5 ओवर में महज 113 रन के भीतर सिमट गयी। करीब एक घंटे की बारिश के कारण मैच 44-44 ओवर का कर दिया गया था और भारत को डकवर्थ लुईस पद्धति से 154 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। भारत की बल्लेबाजी इससे पहले हुई टी20 श्रृंखला में भी लचर रही थी जिसमें टीम दूसरे मैच में 95 रन पर ही सिमट गयी थी, लेकिन गेंदबाजों की बदौलत इसे जीतने में सफल रही थी। बांग्लादेश ने हालांकि तीसरे और अंतिम मैच में भारत को उसकी लचर बल्लेबाजी के कारण हरा दिया था। अनुभवी खिलाड़ी दीप्ति शर्मा 20 रन की पारी खेलकर शीर्ष स्कोरर रहीं। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच सकी। बांग्लादेश की मध्यम गति की गेंदबाज मारूफा अख्तर ने सात ओवर में 29 रन देकर चार विकेट झटके और लेग स्पिनर राबिया खान ने 7.5 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किये। भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (11 रन) इस बार भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही और आउट होने वाली पहली खिलाड़ी रहीं। शीर्ष क्रम की बल्लेबाज प्रिया पूनिया 2021 के बाद पहली बार भारतीय टीम में वापसी कर रही हैं, लेकिन वह 27 गेंद खेलकर 10 रन ही बना सकी और 30 रन के स्कोर पर आउट होने वाली टीम की दूसरी खिलाड़ी रहीं। स्कोर में सात रन ही जुड़े थे कि कप्तान हरमनप्रीत कौर (05 रन) नाहिदा अख्तर की गेंद पर पगबाधा हो गयीं। विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया (15 रन) को राबिया ने अपना पहला शिकार बनाया, इससे स्कोर चार विकेट पर 44 रन था। मध्यक्रम को संभालने की जिम्मेदारी जेमिमा रोड्रिग्स (10 रन) के कंधों पर थीं, लेकिन उनकी खराब फॉर्म जारी रही और वह राबिया की दूसरी शिकार बनीं। फिर अमनजोत (15 रन) ने दीप्ति का साथ निभाने का पूरा प्रयास किया, पर मरूफा अख्तर ने उनके बीच 30 रन की साझेदारी तोड़कर टीम की उम्मीदें तोड़ दीं। लगातार विकेट गिरते रहे और अनुषा बारेड्डी के रन आउट होते ही बांग्लादेश महिला टीम ने वनडे में पहली बार भारत को पराजित किया। इससे पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की टीम बादलों से भरे मौसम में अपने ही मैदान पर दबदबा नहीं बना सकी। वहीं भारत को अमनजोत के जादुई स्पैल तथा स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा की किफायती गेंदबाजी से मदद मिली जिससे टीम ने शुरु से ही मेजबानों पर शिकंजा कस दिया। अमनजोत (23 साल) ने सलामी बल्लेबाज मुर्शिदा खातून, फरगना हक, कप्तान निगार सुल्ताना और राबिया खान के विकेट झटके जिससे बांग्लादेश की टीम जूझती नजर आयी। निगार सुल्ताना घरेलू टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं, उन्होंने शेरे बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में 39 रन की पारी खेलने के अलावा फरगना हक (27 रन) के साथ 49 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभायी। स्नेह राणा ने भारत को पहली सफलता दिलायी जब सलामी बल्लेबाज शर्मिन अख्तर आठवें ओवर में इस स्पिनर की गेंद पर रन आउट हो गयीं। गीली आउटफील्ड पर रन नहीं बना पाने के दबाव का असर शर्मिन पर दिखा जो मुर्शिदा के तेजी से रन लेने प्रयास में रन आउट हुईं और उन्होंने टीवी अंपायर के फैसले का भी इंतजार नहीं किया। 16वें ओवर के शुरु में बारिश की बाधा से एक से ज्यादा घंटे का खेल खराब हुआ और इसके बाद भी बांग्लादेश की धीमी रन गति जारी रही जिससे टीम 21वें ओवर के खत्म होने पर तीन विकेट पर 63 रन पर बनाकर जूझ रही थी। अनुभवी बल्लेबाज फरगना हक (27 रन) ने कप्तान निगार सुल्ताना के साथ अच्छी साझेदारी की लेकिन वह 21वें ओवर में अमनजोत का दूसरा शिकार बनीं। कप्तान सुल्ताना भी जल्द ही अमनजोत की गेंद पर पगबाधा आउट हो गयीं जिससे यह तेज गेंदबाज और भारतीय खिलाड़ी खुशियां मनाने लगे। विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे और बांग्लादेश की पारी एक ओवर पहले सिमट गयी क्योंकि अंतिम बल्लेबाज शोर्ना अख्तर चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी करने नहीं उतरीं।
प्रियंका ने 20 किमी पैदल चाल में रजत और विकास ने कांस्य पदक जीता
बैंकॉक, 16 जुलाई : भारत की प्रियंका गोस्वामी और विकास सिंह ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतिम दिन रविवार को यहां क्रमश: महिलाओं और पुरुषों की 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा में रजत और कांस्य पदक जीते। राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक प्रियंका ने महिलाओं की 20 किमी पैदल चाल में एक घंटा, 34 मिनट और 24 सेकंड का समय लेकर चीन की यांग लिउजिंग (1:32:37) के बाद दूसरा स्थान हासिल किया। जापान की युकिको उमेनो ने 1:36:17 के समय के साथ कांस्य पदक जीता। प्रियंका का सर्वश्रेष्ठ समय हालांकि एक घंटा, 28 मिनट और 45 सेकंड है। इस स्पर्धा में भाग ले रही एक अन्य भारतीय भावना जाट एक घंटा, 38 मिनट और 26 सेकंड का समय लेकर पांचवें स्थान पर रहेी। पुरुषों की 20 किमी पैदल चाल में विकास ने एक घंटा, 29 मिनट और 32 सेकंड का समय लेकर कांस्य पदक हासिल किया। जापान के युतारो मुरायामा (1:24:40) ने स्वर्ण पदक जबकि चीन के वांग काइहुआ (1:25:29) ने रजत पदक जीता। भारत के राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक अक्षदीप सिंह रेस पूरी नहीं कर पाए क्योंकि जजों ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया था। विकास का सर्वश्रेष्ठ समय एक घंटा, 20 मिनट, पांच सेकंड है। यह उनका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला पदक है। राष्ट्रमंडल खेल 2022 में 10 किमी पैदल चाल में रजत पदक जीतने वाली प्रियंका और विकास 17 से 29 अगस्त तक हंगरी के बुडापेस्ट में होने वाली विश्व चैंपियनशिप और 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं।
वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 टीम में तिलक, जायसवाल शामिल
मुंबई, 06 जुलाई: युवा प्रतिभावान बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा को वेस्ट इंडीज के खिलाफ अगस्त में होने वाली टी20 शृंखला के लिये भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को यह जानकारी दी। जायसवाल और तिलक दोनों ने ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2023 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। आईपीएल 2023 के ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द इयर’ का पुरस्कार पाने वाले जायसवाल ने 14 मैचों में 164 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाये थे, जिसमें एक शतक और छह अर्द्धशतक शामिल थे। जायसवाल को घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन के कारण विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिये भारतीय टीम के साथ लंदन भेजा गया था। उन्हें वेस्ट इंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से होने वाले दो टेस्ट मैचों के लिये भी टीम में शामिल किया गया है। दूसरी ओर, 20 वर्षीय तिलक वर्मा ने 2022 के बाद आईपीएल 2023 में भी प्रभावशाली प्रदर्शन कर मुंबई इंडियन्स के मध्यक्रम में अपनी जगह पक्की की। तिलक ने इस साल 11 आईपीएल मैचों में 164.11 के स्ट्राइक रेट और 42.88 की औसत से 343 रन बनाते हुए मुंबई को प्लेऑफ तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नवनियुक्त मुख्य कोच अजीत अगरकर की अगुवाई में चुनी गयी टीम में संजू सैमसन ने वापसी की है। सैमसन कंधे की चोट के कारण जनवरी-फरवरी 2023 में न्यूज़ीलैंड टी20 शृंखला नहीं खेल सके थे। तेज गेंदबाज आवेश खान और लेग-स्पिनर रवि बिश्नोई की भी स्क्वाड में वापसी हुई है। आवेश ने भारत के लिये अपना आखिरी टी20 मैच अगस्त 2022 में एशिया कप में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ खेला था। आवेश ने उस मैच में चार ओवर में 53 रन दिये थे। आवेश बुखार के कारण एशिया कप से बाहर हो गये थे और उसके बाद टीम में जगह नहीं बना सके। उन्होंने इस साल आईपीएल के नौ मैचों में 9.75 की इकॉनमी से रन देते हुए मात्र आठ विकेट लिये। बिश्नोई भी राष्ट्रीय टीम की जर्सी में आखिरी बार एशिया कप में ही नज़र आये थे, जहां भारत को पाकिस्तान के विरुद्ध सुपर-4 में हार का सामना करना पड़ा था। बिश्नोई ने उस मैच में चार ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया था, हालांकि उस टूर्नामेंट के बाद उन्हें भारतीय टीम के लिये खेलने का मौका नहीं मिला। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिये खेलने वाले बिश्नोई ने आईपीएल 2023 के 14 मैचों में 16 विकेट चटकाये। कुलदीप यादव और युज़वेंद्र चहल की जोड़ी अब भी स्क्वाड में बरकरार है, जबकि शिवम मावी 15-सदस्यीय टीम में जगह नहीं बना सके। कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच-जिताऊ फिनिशर रिंकू सिंह को भी भारतीय टीम के साथ वेस्ट इंडीज जाने का मौका नहीं मिला है। न्यूज़ीलैंड टी20 शृंखला में मौका न मिलने के बाद स्क्वाड में शामिल मुकेश कुमार को भारतीय जर्सी में मैदान पर उतरने का इंतजार है। पांच मैचों की टी20 शृंखला में भारत और वेस्ट इंडीज का पहला मुकाबला तीन अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेद अकादमी में होगा। दूसरा और तीसरा टी20 मैच गयाना में खेला जायेगा, जिसके बाद दोनों टीमें अंतिम दो मैच खेलने के लिये अमेरिका के फ्लोरिडा रवाना होंगी। वेस्ट इंडीज दौरे के लिये भारत की टी20 टीम : ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।
प्रधानमंत्री ने सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप का खिताब जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी
नई दिल्ली, 05 जुलाई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सैफ फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीतने पर बुधवार को भारतीय टीम को बधाई दी और कहा कि उनका प्रदर्शन आने वाले खिलाड़ियों को प्रेरित करता रहेगा। मेजबान भारत ने मंगलवार को कुवैत को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर नौवीं बार सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप जीत ली। दोनों टीमें 120 मिनट के खेल तक 1-1 से बराबरी पर थीं। पेनल्टी शूटआउट के पांच दौर के बाद भी स्कोर 4-4 था जिसके बाद सडन डैथ से फैसला हुआ। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘भारत ने एक बार फिर चैम्पियन का ताज पहना। सैफ चैम्पियनशिप 2023 में ब्लू टाइगर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। हमारे खिलाड़ियों को बहुत बधाई।’ उन्होंने कहा, ‘इन एथलीटों के दृढ़ संकल्प और दृढ़ता से भरी भारतीय टीम की उल्लेखनीय यात्रा आने वाले खिलाड़ियों को प्रेरित करती रहेगी।’
ज़िम्बाब्वे को नौ विकेट से हराकर विश्व कप में पहुंची श्रीलंका
बुलावायो, 03 जुलाई: महीष तीक्षणा (25/4) और दिलशन मदुशंका (15/3) की उत्कृष्ट गेंदबाजी के बाद पथुम निसंका (101 नाबाद) के शानदार सैकड़े की बदौलत श्रीलंका ने रविवार को विश्व कप क्वालीफायर के सुपर-6 चरण में जिम्बाब्वे को नौ विकेट से हराकर मुख्य टूर्नामेंट में जगह बना ली। मेजबान जिम्बाब्वे टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 165 रन पर ऑलआउट हो गयी। श्रीलंका ने यह लक्ष्य 33.1 ओवर में हासिल कर भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर लिया। जिम्बाब्वे अब तक हरारे में खेले गये मैचों में विपक्षी टीमों पर हावी रही थी, लेकिन बुलावायो के क्वीन्स स्पोर्ट्स क्लब में वह अपना प्रदर्शन बरकरार नहीं रख सकी। शुरुआती तीन विकेट मात्र 30 रन पर गिरने के बाद शॉन विलियम्स और सिकंदर रजा ने चौथे विकेट के लिये 68 रन की साझेदारी बुनी। यह साझेदारी टूटने के बाद मेजबान टीम कभी भी लय हासिल नहीं कर सकी। विलियम्स ने 57 गेंद पर छह चौकों और एक छक्के के साथ 56 रन बनाये, जबकि रजा ने 51 गेंद पर तीन चौके और एक छक्का लगाकर 31 रन का योगदान दिया। तीक्षणा ने 8.2 ओवर में 25 रन देकर चार विकेट लिये, जबकि मदुशंका ने पांच ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट चटकाये। मतीशा पथिराना ने दो और दसुन शनाका ने एक विकेट लेकर जिम्बाब्वे को 32.2 ओवर में 165 रन पर समेट दिया। जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने श्रीलंका के लिये चुनौतियां खड़ी करनी चाहीं, लेकिन निसंका ने आक्रामक बल्लेबाजी कर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। उन्होंने सबसे पहले डिमुथ करुणारत्ने (56 गेंद, 30 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 103 रन की साझेदारी की। करुणारत्ने का विकेट गिरने के बाद निसंका और कुसल मेंडिस ने दूसरे विकेट के लिये 66 रन जोड़े। निसंका ने 33वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ते हुए अपना शतक भी पूरा किया और श्रीलंका को विश्व कप में प्रवेश भी दिलाया। निसंका ने 102 गेंद पर 14 चौकों की सहायता से नाबाद 101 रन बनाये, जबकि मेंडिस 42 गेंद पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत बना एशियाई कबड्डी चैंपियन, ईरान को 42-32 से हराया
बुसान (दक्षिण कोरिया), 01 जुलाई : भारत ने शुक्रवार को कोरिया के बुसान में डोंग-यूई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सेओकडांग सांस्कृतिक केंद्र में एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ईरान को 42-32 से हराया। नौ सीजन में यह भारत का आठवां खिताब है। भारतीय कप्तान पवन सहरावत ने सुपर 10 के साथ टीम का नेतृत्व किया। भारतीय पुरुष कबड्डी टीम खेल के पहले पांच मिनट में ईरान से पिछड़ गई। हालांकि, डिफेंडरों के कुछ टैकल प्वाइंट और कप्तान पवन सहरावत के साथ असलम इनामदार की सफल रेड ने ईरान को 10वें मिनट में मैच का पहला ऑल-आउट दे दिया। भारतीय कबड्डी टीम ने शानदार आलराउंड प्रदर्शन के दम पर तेजी से अपनी बढ़त बना ली। मौजूदा चैंपियन भारत ने ईरान को कुछ आसान बोनस प्वाइंट्स दिए, लेकिन बाद में भारत ने 19वें मिनट में ईरान को दूसरा ऑलआउट कर दिया। दूसरे हाफ में भारत 23-11 से आगे रहा। हालांकि ईरानी कप्तान मोहम्मदरेजा शादलौई चियानेह ने दो प्वाइंट्स की रेड के बाद सुपर रेड के साथ 29वें मिनट में भारत को पहला ऑल-आउट करने में मदद की। ईरान ने दो मिनट बाकी रहते हुए स्कोर को 38-31 तक कम कर दिया, जिससे भारतीय टीम पर कुछ दबाव तो आया, लेकिन भारत ने 42-32 से जीत हासिल की। इससे पहले दिन के दूसरे मैच में भारत ने टूर्नामेंट के लीग चरण को अपराजित समाप्त करने के लिए हांगकांग को 64-20 से हराया। एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप में छह टीमें भारत, ईरान, जापान, कोरिया, चीनी ताइपे और हांगकांग ने भाग लिया था। भारत ने लीग चरण में सभी पांच मैच जीते और प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रही। ईरान लीग चरण में भारत से हारकर दूसरे स्थान पर रहा और फाइनल में पहुंचा। लीग चरण में भारत की सबसे बड़ी जीत टूर्नामेंट के पहले दिन कोरिया को 76-13 से हराकर आई। वहीं उनकी सबसे छोटी जीत 33-28 से गुरुवार को ईरान के खिलाफ आई। भारतीय कबड्डी टीमों के लिए अगली बड़ी चुनौती 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांगझू में होने वाले एशियाई खेल होंगे। ईरान ने 2018 में जकार्ता में सेमीफाइनल में भारत को हराया था, महाद्वीपीय मल्टी स्पोर्ट शोपीस में डिफेंडिंग चैंपियन होगा।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम जुलाई में करेगी बांग्लादेश का दौरा
नई दिल्ली, 16 जून: भारतीय महिला क्रिकेट टीम जुलाई में एक सफेद गेंद श्रृंखला के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की महिला विंग की अध्यक्ष शफीउल आलम चौधरी नडेल, ने क्रिकबज से बातचीत में उक्त जानकारी दी। नडेल ने कहा, हां, हम जुलाई में भारत की महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज खेलेंगे और सभी मैच शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। 11 वर्षों में यह पहली बार होगा जब शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय खेल की मेजबानी करेगा। आखिरी बार बांग्लादेश की महिला टीम ने इस स्थान पर 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। भारतीय टीम तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने के लिए छह जुलाई को ढाका पहुंचेगी। टी-20 मैच 9, 11 और 13 जुलाई को खेले जाएंगे, जबकि तीन एकदिनी मैच 16, 19 और 22 जुलाई को खेले जाएंगे। सभी मैच दिन में खेले जाएंगे।
मंजू रानी ने महिलाओं की 35 किमी पैदलचाल जीती लेकिन एशियाड के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी
भुवनेश्वर, 16 जून : राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी पंजाब की मंजू रानी ने राष्ट्रीय अंतर प्रांत एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की 35 किलोमीटर पैदल चाल जीती लेकिन एशियाई क्वालीफाइंग मार्क नहीं छू सकी। 24 वर्ष की रानी ने बेहद गर्मी और उमस के बीच तीन घंटे 21 मिनट और 31 सेकंड में रेस पूरी की। एशियाई खेलों का क्वालीफाइंग मार्क 2:58.30 है। उसने फरवरी में रांची में भारतीय पैदल चाल चैम्पियनशिप में 2:58.30 का समय निकाला था। हरियाणा के जुनैद खान ने पुरूष वर्ग में तीन घंटे 37 सेकंड का समय निकालकर जीत दर्ज की लेकिन एशियाई खेलों का दो घंटे 35 मिनट का क्वालीफाइंग आंकड़ा नहीं छू सके। राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी राम बाबू ने इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया। उन्होंने रांची में दो घंटे 31 मिनट 36 सेकंड का समय निकालकर खिताब जीता था। महिलाओं की 400 मीटर दौड़ सेमीफाइनल में चार खिलाड़ियों ने 52.96 सेकंड का एशियाई खेल क्वालीफाइंग मार्क पार किया। हरियाणा की अंजलि देवी ने 52.03 सेकंड का समय निकाला। तमिलनाडु की विद्या राज (52.43) दूसरे, हरियाणा की हिमांशी मलिक (52.46) तीसरे और महाराष्ट्र की ऐश्वर्या मिश्रा (52.73) चौथे स्थान पर रही। पुरूष वर्ग में केरल के मुहम्मद अजमल (45.51) ने टूर्नामेंट का रिकॉर्ड तोड़ा।वहीं केरल ही ही राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी मुहम्मद अनस 45.63 सेकंड का समय निकालकर सेमीफाइनल हीट में दूसरे स्थान पर रहे। ओडिशा की स्रबानी नंदा ने 11.69 सेकंड का समय निकालकर महिलाओं के 100 मीटर फाइनल में प्रवेश कर लिया। ज्योति याराजी ने 11.72 सेकंड के साथ फाइनल में जगह बनाई।
भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम का बेंगलुरू हवाई अड्डे पर हुआ जोरदार स्वागत
बेंगलुरु, 13 जून : जापान के काकामीगहारा में हुए जूनियर महिला एशिया कप का खिताब जीतने के बाद स्वदेश लौटी भारतीय टीम का बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर जोरदार स्वागत किया गया। मंगलवार तड़के हवाई अड्डे पर भारतीय जूनियर महिला टीम की खिलाड़ियों का साई, बेंगलुरु के अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया, जबकि कई दर्शकों ने युवा सितारों के साथ सेल्फी ली। गर्मजोशी से किये गए स्वागत से उत्साहित, कप्तान प्रीति ने कहा, पूरे टूर्नामेंट में हमें मिले प्यार और समर्थन से हम वास्तव में अभिभूत हैं। हमने इस तरह के स्वागत की उम्मीद नहीं की थी और जब से हम फ्लाइट से बाहर निकले हैं, तब से हमें खुशी हो रही है। हवाईअड्डे के अधिकारियों से लेकर साथी यात्रियों और साई और हॉकी बिरादरी के अधिकारियों ने सभी ने बहुत सराहना की। आधी रात के बाद केवल हमारा स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर आना शानदार था। प्रीति ने यह भी कहा कि यह अविश्वसनीय उपलब्धि हॉकी इंडिया, साई, टॉप्स एनसीओई और ओडिशा राज्य सरकार के निरंतर सहयोग के बिना संभव नहीं हो सकती थी। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि हमने सही समय पर सही खेल को चुना है। हमारे पास साई, बेंगलुरु में टॉप्स एनसीओई में एक बहुत अच्छी तरह से समर्थित कार्यक्रम है, जहाँ हमारी सभी आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाता है। हॉकी इंडिया ने सुनिश्चित किया है कि हमारे पास सबसे अच्छा कोचिंग स्टाफ है और समूह के सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय चैंपियनशिप और खेलो इंडिया गेम्स से चुना जाता है, जो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खेल में करियर बनाने का एक बड़ा अवसर देता है। हमारे पास इस मेगा सपोर्ट सिस्टम में ओडिशा सरकार का समर्थन भी शामिल है। जिसके बाद अच्छा करने की जिम्मेदारी हम पर थी। इस विजयी भारतीय जूनियर महिला टीम की सभी 18 सदस्य टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीओई) का हिस्सा हैं। समूह को खेलो इंडिया यूथ गेम्स के साथ-साथ हॉकी इंडिया जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में उनके प्रदर्शन के आधार पर कार्यक्रम में चुना गया था। चिली के सैंटियागो में होने वाले आगामी एफआईएच जूनियर महिला विश्व कप में पोडियम पर पहुंचने के अपने प्रयास में हॉकी प्रशंसकों से अपनी टीम का समर्थन करने का आग्रह करते हुए, आत्मविश्वास से भरी उपकप्तान दीपिका ने कहा, हमें उम्मीद है कि भारतीय हॉकी प्रशंसक एफआईएच जूनियर विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने के हमारे प्रयास में हमारा समर्थन करना जारी रखेंगे। जूनियर एशिया कप में इस जीत ने जूनियर विश्व कप में पदक जीतने के हमारे दृढ़ संकल्प को हवा दी है।
रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड ने भारत को हराया
आइंडहोवन, 11 जून : भारतीय पुरुष हॉकी टीम शनिवार को एफआईएच हॉकी प्रो लीग के रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ उत्साही प्रदर्शन के बावजूद 2-3 से हार गई। नीदरलैंड के लिए डुको तेलजेनकैंप (सातवां मिनट), बोरिस बुर्कहार्ट (41वां मिनट) और त्जेप होडमेकर्स (43वां मिनट) ने गोल किए, जबकि संजय (18वां मिनट) और गुरजंत सिंह (46वां मिनट) ने भारत के लिए गोल दागे। नीदरलैंड के विरुद्ध यह भारत की लगातार दूसरी हार है। इससे पहले नीदरलैंड दौरे के पहले मैच में डच टीम ने भारत को 4-1 से मात दी थी। इस हार के बाद भी भारत प्रो लीग तालिका में शीर्ष पर बरकरार है। भारतीय टीम का अगला मुकाबला रविवार को अर्जेंटीना से होगा।