दुबई, 14 दिसंबर: एसीसी मेंस अंडर-19 एशिया कप 2025 के पांचवें मुकाबले में रविवार को भारतीय अंडर-19 टीम ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान अंडर-19 टीम को 90 रन से मात देकर शानदार जीत दर्ज की। दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसके बाद गेंदबाजों ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 46.1 ओवर में 240 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से एरॉन जॉर्ज ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए पारी को संभाला। उन्होंने जिम्मेदारी भरी बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। मध्यक्रम के अन्य बल्लेबाजों ने भी उपयोगी योगदान दिया, जिससे भारत दबाव से उबर सका। 241 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान अंडर-19 टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती नजर आई। भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई लाइन और लेंथ के साथ पाक बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। खास तौर पर दीपेश देवेंद्रन ने घातक गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया। उनकी तेज और सटीक गेंदों के सामने पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई। पाकिस्तान की पूरी टीम निर्धारित ओवरों से पहले ही करीब 150 रन के आसपास सिमट गई और भारत ने मुकाबला 90 रन से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ भारतीय अंडर-19 टीम ने टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है, वहीं पाकिस्तान को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम का अगला मुकाबला अब और भी अहम माना जा रहा है, जहां युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास इस जीत के बाद सातवें आसमान पर होगा।
मेसी के इवेंट में बवाल: कुर्सियां टूटीं, बोतलें फेंकी, टेंट में लगाई आग; कुप्रबंधन बना वजह
कोलकाता, 13 दिसंबर: कोलकाता में आयोजित फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान भारी हंगामा देखने को मिला। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद प्रशंसकों ने कुर्सियां तोड़ दीं, बोतलें फेंकीं और टेंट में आग लगा दी। अचानक भड़की इस हिंसा से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कार्यक्रम को बीच में ही बाधित करना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्यक्रम स्थल पर उम्मीद से कहीं अधिक संख्या में प्रशंसक पहुंच गए थे, जबकि व्यवस्थाएं नाकाफी थीं। प्रवेश, बैठने की व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों को लेकर अव्यवस्था के कारण भीड़ बेकाबू हो गई। इसी दौरान कुछ लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पा लिया गया और स्थिति को नियंत्रित किया गया। हालांकि, इस घटना में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। आयोजकों से भी जवाब मांगा गया है। शुरुआती तौर पर कुप्रबंधन और अत्यधिक भीड़ को घटना की मुख्य वजह माना जा रहा है। प्रशासन ने भविष्य में इस तरह के बड़े आयोजनों के लिए सुरक्षा और व्यवस्थाओं को और सख्त करने के संकेत दिए हैं।
दूसरे T20 में भारत की करारी हार, डीकॉक की धमाकेदार पारी से दक्षिण अफ्रीका ने 51 रन से दी मात
नई दिल्ली, 11 दिसंबर 2025: भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को 51 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। दक्षिण अफ़्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दमदार प्रदर्शन किया और 213/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया। क्विंटन डीकॉक ने मात्र 46 गेंदों पर 90 रन की तूफ़ानी पारी खेलते हुए भारतीय गेंदबाज़ी की कमर तोड़ दी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी। शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया और मध्यक्रम भी बड़ी साझेदारी नहीं बना सका। तिलक वर्मा ने 33 गेंदों पर 62 रन बनाकर संघर्ष जरूर किया, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ प्रभाव नहीं छोड़ सके। टीम 20 ओवर में सिर्फ 162/7 रन ही जोड़ पाई। इस हार के साथ भारत श्रृंखला में पीछे हो गया है और अगले मुकाबले में जीत दर्ज करना उसके लिए बेहद जरूरी हो गया है।
India Hockey: 9 साल का इंतज़ार खत्म, जूनियर वर्ल्ड कप में भारत ने अर्जेंटीना को 4-2 से हराकर जीता ब्रॉन्ज
नई दिल्ली, 10 दिसंबर: भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया। 0-2 से पीछे रहने के बाद टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए अर्जेंटीना को ब्रॉन्ज मेडल मैच में 4-2 से मात दी। इस जीत के साथ भारत ने 9 साल बाद जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में पदक अपने नाम किया। मैच के आखिरी 11 मिनट टीम इंडिया के लिए गेम-चेंजर साबित हुए। इसी दौरान भारत ने लगातार चार गोल दागकर 2021 की चैंपियन अर्जेंटीना को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। भारत इससे पहले दो बार—2001 (होबार्ट) और 2016 (लखनऊ)—में चैंपियन रह चुका है। लेकिन पिछली दो बार टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच हारकर चौथे स्थान पर रह गई थी। इस बार भारत ने न सिर्फ सूखा खत्म किया, बल्कि शानदार अंदाज़ में वापसी करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। युवा खिलाड़ियों की इस दमदार परफॉर्मेंस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारतीय जूनियर हॉकी का भविष्य बेहद चमकदार है।
कटक में भारत की धमाकेदार जीत, 175 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका ढेर, 101 रनों से पहला T20 अपने नाम
नई दिल्ली, 09 दिसंबर: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कटक में खेला गया, और यह मैच भारतीय फैन्स के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं रहा। टेस्ट और वनडे सीरीज में दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी, लेकिन टी20 के पहले ही मैच में भारत ने अपना दबदबा दिखाते हुए 101 रनों की शानदार जीत दर्ज कर ली। शुरुआत में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन यह फैसला भारत की ताकतवर बल्लेबाजी के सामने फीका पड़ गया। भारत की बल्लेबाजी: 175 रन की दमदार पारी भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 175 रन बनाए। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने तेज़ शुरुआत दी बीच में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला अंत में हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और जितेश शर्मा ने तेजी से रन जोड़कर स्कोर को मजबूत बनाया कटक की पिच पर 175 रन हमेशा एक फाइटिंग टोटल माना जाता है—और भारत ने साबित कर दिया कि यह स्कोर कितना खतरनाक हो सकता है। साउथ अफ्रीका की पारी: भारतीय गेंदबाजों का तूफान लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और टीम कभी भी मैच में वापसी नहीं कर पाई। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाया: जसप्रीत बुमराह ने अपनी धारदार गेंदों से टॉप ऑर्डर हिला दिया अर्शदीप सिंह ने स्विंग से बल्लेबाजों को परेशान किया वरुण चक्रवर्ती ने अपनी रहस्यमयी गेंदबाजी से रन रोक दिए अक्षर पटेल ने मिडिल ओवर में मजबूती से विकेट झटके पूरी अफ्रीकी टीम भारतीय आक्रमण के सामने बिखर गई और पूरी टीम लगभग 74 रन पर ऑल आउट हो गई। यही वजह है कि भारत ने 101 रनों के बड़े अंतर से शानदार जीत हासिल की। टीम इंडिया की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फेरीरा, मार्को जानसेन, केशव महाराज, लुथो सिपामला, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी एनगिडी
भारत ने एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया
दुबई, 15 सितंबर : कुलदीप यादव के हुनर और अक्षर पटेल के अनुशासित प्रदर्शन का पाकिस्तान के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था और भारत ने एशिया कप के एकतरफा मुकाबले में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी को अपेक्षा के अनुरूप सात विकेट से हरा दिया। पहलगाम आतंकी हमले के कारण इस मैच के बहिष्कार की मांग के बावजूद मैदान खचाखच भरा था और 85 प्रतिशत भारतीय प्रशंसक थे जिन्होंने सूर्यकुमार यादव की टीम को पहली गेंद से आखिर पर पाकिस्तान को दबाव में रखते देखा। वहीं टॉस के समय और मैच खत्म होने के बाद भी पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया। स्पिनर अक्षर ने चार ओवर में 18 रन देकर दो, कुलदीप ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन और वरूण ने चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया। पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज इस तिकड़ी के सामने टिक नहीं सका और टीम नौ विकेट पर 127 रन ही बना सकी। जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। सूर्यकुमार ने छक्का लगाकर जीत दिलाई और सीधे डगआउट में चले गए। अभिषेक शर्मा ने 12 गेंद में 31 रन बनाये और पाकिस्तान के सबसे बड़े गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की जमकर धुनाई की। अफरीदी ने दो ओवर में 23 रन दे डाले और उन्हें विकेट भी नहीं मिली। अपना 35वां जन्मदिन मना रहे सूर्यकुमार ने 37 गेंद में नाबाद 47 रन बनाये। अभिषेक ने आक्रामक शुरूआत करके पाकिस्तान की वापसी की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए और अभिषेक भी चौथे ओवर में लौट गए लेकिन सूर्यकुमार और तिलक वर्मा ( 31 गेंद में 31 रन) ने तीसरे विकेट के लिये 56 रन जोड़े। भारत ने गेंदबाजी के दौरान ही एक बार फिर दिखा दिया कि दोनों टीमों के प्रदर्शन में जमीन आसमान का अंतर है। अक्षर, कुलदीप और वरूण ने मिलकर 40 डॉट गेंदें डाली और जसप्रीत बुमराह ने भी 15 डॉट गेंद फेंकी। इसी से पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर बने दबाव का पता चल जाता है। शाहीन शाह अफरीदी ने अगर आखिर में 16 गेंद में नाबाद 33 रन नहीं बनाये होते तो पाकिस्तान 125 रन के पार भी नहीं पहुंचता। सूर्यकुमार यादव टॉस हार गए और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ भी नहीं मिलाया। भारत ने पहली वैध गेंद से ही दबाव बना दिया और सईम अयूब खाता खोले बिना हार्दिक पंड्या की गेंद पर प्वाइंट में बुमराह को कैच दे बैठे। बुमराह ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिये। उन्होंने पिछले मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले मोहम्मद हारिस (तीन) को पवेलियन भेजा। वह पूल शॉट खेलने के प्रयास में फाइन लेग में खड़े पंड्या को कैच देकर लौटे। साहिबजादा फरहान ने 44 गेंद में 40 रन बनाये और बुमराह को दो छक्के भी जड़े लेकिन भारत के किसी स्पिनर का सामना नहीं कर पाये। पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेले और उनमें तकनीक का भी अभाव नजर आया। फखर जमां ( 15 गेंद में 17 रन ) ने अक्षर के सामने जोखिम उठाने का साहस किया हालांकि स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ उनका कैरियर रिकॉर्ड बेहतर रहा है। अक्षर के आते ही फखर ने उन्हें खराब शॉट खेला और लांग आन पर तिलक वर्मा को कैच दे दिया। पाकिस्तानी कप्तान सलमान तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए जो गेंद की लैंग्थ और अतिरिक्त उछाल को भांप ही नहीं पाये। बायें हाथ के बल्लेबाज मोहम्मद नवाज को कुलदीप की गुगली ने परेशान किया। फरहान को भी कुलदीप ने रवाना किया। इसके साथ ही बहुदेशीय टूर्नामेंटों में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का लचर प्रदर्शन जारी रहा।
असम ओलंपिक संघ ने ‘भोगेश्वर बरुआ’ राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार की शुरुआत की
गुवाहाटी, 04 सितंबर: असम ओलंपिक संघ (एओए) ने बुधवार को भोगेश्वर बरुआ राष्ट्रीय खेल पुरस्कार की शुरुआत की। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को गुवाहाटी में हुए समारोह में पुरस्कार प्रदान किए। उद्घाटन पुरस्कार विभिन्न श्रेणियों में कई एथलीटों को प्रदान किए गए। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (राष्ट्रीय) का पुरस्कार ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और आजीवन उपलब्धि का पुरस्कार फुटबॉलर सुनील छेत्री को दिया गया। उभरते खिलाड़ी का पुरस्कार बेदब्रत भराली को दिया गया। लवलीना बोरगोहेन को असम की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया, जबकि दीपांकर भट्टाचार्य को आजीवन उपलब्धि (असम) पुरस्कार से सम्मानित किया गया। तैराकी प्रियानुज भट्टाचार्य को असम का उभरता हुआ खिलाड़ी चुना गया। अर्जुन पुरस्कार विजेता भोगेश्वर बरुआ के सम्मान में यह पुरस्कार राष्ट्रीय और असम दोनों स्तरों पर छह श्रेणियों – सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, उभरते खिलाड़ी और आजीवन उपलब्धि में प्रतिवर्ष प्रदान किया जाएगा। भोगेश्वर बरुआ असम के पहले एथलीट थे, जिन्होंने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। बरुआ ने 1966 में बैंकॉक में हुए एशियाई खेलों में 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया था। केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, “यह दिन केवल खेलों का उत्सव नहीं है, बल्कि भोगेश्वर बरुआ के जीवन और विरासत में समाहित असम की अदम्य भावना का उत्सव है। इस पुरस्कार की शुरुआत करके हम अतीत का सम्मान कर रहे हैं और भविष्य में निवेश कर रहे हैं। हम असम और पूरे भारत के हर महत्वाकांक्षी एथलीट को यह संदेश दे रहे हैं कि उनके सपने मायने रखते हैं।” मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अर्जुन भोगेश्वर बरुआ के जन्मदिन पर इस पुरस्कार कार्यक्रम की शुरुआत करने के लिए असम ओलंपिक संघ का आभार व्यक्त किया। भोगेश्वर बरुआ के जन्मदिन को असम में राज्य खेल दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। भोगेश्वर बरुआ राष्ट्रीय खेल पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि कई एथलीटों ने अपने-अपने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन से असम को वैश्विक पहचान दिलाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पूरे असम में खेल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए कई पहल कर रही है। सरकार वर्तमान में 126 विधानसभा क्षेत्रों में आधुनिक खेल परिसरों के निर्माण से लेकर राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम के निर्माण तक लगभग 3,000 करोड़ रुपये की योजनाओं को क्रियान्वित कर रही है।
संडे ऑन साइकिल : अभिनेता जैकी श्रॉफ ने दिया हर रविवार साइकिल चलाने का संदेश
मुंबई, 31 अगस्त : फिट इंडिया मूवमेंट के तहत देशभर में हर रविवार ‘संडे ऑन साइकिल’ का आयोजन किया और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनने का संदेश दिया जाता है। मुंबई में आयोजित ‘संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य खेल मंत्री रक्षा खडसे और अभिनेता जैकी श्रॉफ मौजूद थे। फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘फिट इंडिया’ अभियान से सभी बच्चों को जुड़ना चाहिए। जब तक हमारे पैर में दम है, हमारा कदम आगे बढ़ सकता है। बच्चों को फोन, लैपटॉप सब चलाना चाहिए, लेकिन अपने शरीर के लिए उन्हें फिट इंडिया अभियान से जुड़ना होगा। उन्होंने कहा कि बच्चे अगर मजबूत होंगे तो हमारा राष्ट्र मजबूत होगा। हम सभी बच्चों को प्रेरित करने के लिए ही यहां आए हैं। युवाओं को कसरत, साइकिलिंग, योगा करना चाहिए। जान है तो जहान है। हर रविवार को साइकिलिंग करना चाहिए। यह हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है। रक्षा खडसे ने कहा, “मनसुख मांडविया के विजन के साथ पिछले एक साल से देशभर के अलग-अलग हिस्सों में ‘संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम आयोजित होता है। रविवार को मैंने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह अभियान लोगों में फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाने का एक सशक्त माध्यम बन चुका है। साइकिल चलाने से न सिर्फ स्वास्थ्य को फायदा होगा, बल्कि इससे पॉल्युशन की समस्या और ट्रैफिक की परेशानी से काफी हद तक बचा जा सकता है।” तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल महोत्सव के अंतिम दिन रविवार को केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने राजधानी दिल्ली में ‘फिट इंडिया: संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “साइकिल चलाना हमें अपनी मिट्टी से जोड़ता है और ‘आत्मनिर्भर भारत’ का संदेश देता है। सबसे बढ़कर, हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया’ मूवमेंट का पालन करने के लिए साइकिल चलाना जारी रखना चाहिए।”
दिल्ली प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
नई दिल्ली, 03 अगस्त : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शनिवार को अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में ‘दिल्ली प्रीमियर लीग’ के उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं और कहा कि यह आयोजन शहर की उभरती प्रतिभाओं के लिए एक मंच है। उनके साथ ‘दिल्ली डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन’ के अध्यक्ष रोहन जेटली, भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद थीं। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”यह शहर सिर्फ क्रिकेट खेलता नहीं… इसे जीता है। यहां हर कॉलोनी में एक चैंपियन है, हर पार्क में एक याद बसती है और हर बच्चा बल्ला हाथ में लेकर सपना देखता है।” मुख्यमंत्री ने दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण में भाग लेने वाली सभी टीम को बधाई दी और खिलाड़ियों से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान करते हुए कहा कि उनका प्रदर्शन शहर के लिए गर्व की बात होगी। उन्होंने कहा कि यह मुकाबला दिल्ली को क्रिकेट के प्रतिभावान खिलाड़ियों के एक समूह के रूप में उभरने में मदद कर रही है।
पीएम मोदी ने वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से की मुलाकात, युवा सितारे ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद
नई दिल्ली, 30 मई: इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में अपनी धाक जमाई है। इस 14 वर्षीय बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से 7 आईपीएल मुकाबलों में 36 की औसत के साथ 252 रन बनाए हैं। इस दौरान सूर्यवंशी ने एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा। राजस्थान रॉयल्स खिताबी रेस से बाहर है। टीम का अभियान 20 मई को ही समाप्त हो चुका है। इसलिए वैभव फिलहाल एक ब्रेक पर हैं। वैभव सूर्यवंशी हाल ही में पटना एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। खुद पीएम के ‘एक्स’ हैंडल पर मुलाकात की जानकारी दी गई है। पीएम मोदी बिहार के दो दिवसीय दौरे पर थे। उन्होंने इस युवा खिलाड़ी के क्रिकेट कौशल की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी के आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर वैभव सूर्यवंशी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा गया, “पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात हुई। उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है! उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।” वैभव जब अपने माता-पिता के साथ पीएम मोदी से मिले तो उनके पैर भी छुए। इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने वैभव को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं, जो आने वाले दिनों में उनके खेल जीवन के लिए संबल का कार्य करेंगी। यह क्षण न केवल वैभव के लिए व्यक्तिगत उपलब्धि रहा, बल्कि यह भी प्रमाणित करता है कि बिहार क्रिकेट में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है – आवश्यकता है केवल मंच, अवसर और सकारात्मक मार्गदर्शन की। यह बिहार क्रिकेट के लिए यह एक और ऐतिहासिक क्षण रहा। वैभव की इस विशेष उपलब्धि के पीछे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष की अहम भूमिका रही जिन्होंने जिन्होंने नेशनल क्रिकेट अकादमी, बीसीसीआई से विशेष अनुमति दिलवाकर वैभव को पटना बुलवाया और उन्हें प्रधानमंत्री मोदी से भेंट करने का अवसर मिला। वैभव का अब तक का प्रदर्शन राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर लगातार सराहनीय रहा है। उनकी मेहनत, तकनीक और समर्पण ने उन्हें न केवल अपने साथियों के बीच अलग पहचान दिलाई है, बल्कि चयनकर्ताओं और प्रशासकों का विश्वास भी अर्जित किया है। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स इस सीजन 14 में से 4 मैच ही जीत सकी। टीम इस खराब प्रदर्शन के साथ प्वाइंट्स टेबल में नौवें पायदान पर रही। भले ही राजस्थान ने अपने फैंस को निराश किया, लेकिन सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने फैंस का दिल जीत लिया है। वैभव सूर्यवंशी ने 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 38 गेंदों में 101 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 11 छक्के और 7 चौके देखने को मिले। वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। आईपीएल इतिहास में सबसे तेज सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड भी वैभव के ही नाम है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक महज 35 गेंदों में पूरा किया था। वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड दौरे पर अंडर-19 टीम के सदस्य हैं। वैभव यहां आयुष म्हात्रे की कप्तानी में खेलेंगे।