भारत में टेस्ट श्रृंखला के लिये फिट होने की कवायद में स्टोक्स ने कराई सर्जरी

लंदन, 30 नवंबर: अगले साल जनवरी में भारत में होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिये फिट रहने की कवायद में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने बायें पैर की सर्जरी कराई है। 32 वर्ष के स्टोक्स इस साल आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन एशेज टेस्ट में गेंदबाजी नहीं कर सके थे और विश्व कप में भी बतौर बल्लेबाज ही खेले थे। उन्होंने इस महीने की शुरूआत में कहा था कि वह विश्व कप के बाद आपरेशन करायेंगे। स्टोक्स ने लंदन के क्रोमवेल हॉस्पिटल के बाहर बैसाखियों के सहारे खड़े अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर डालते हुए लिखा, ‘‘भीतर और बाहर। अंडर द (नाइफ इमोजी) डन। रिहैब शुरू।” भारत में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला 25 जनवरी को हैदराबाद में शुरू होगी। इससे पहले इंग्लैंड टीम यूएई में दो सप्ताह अभ्यास शिविर में भाग लेगी। स्टोक्स ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह 2024 आईपीएल नहीं खेलेंगे ताकि कार्यभार और फिटनेस का ध्यान रख सकें। वह आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे महंगे खिलाड़ी थे लेकिन चोट के कारण दो ही मैच खेल सके।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी सौंपी

अहमदाबाद, 19 नवंबर: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ वनडे विश्व कप के फाइनल में रविवार को यहां टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में खेलने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। भारत अभी तक अपने सभी 10 मैच जीत कर फाइनल में पहुंचा है। उसने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। यह केवल दूसरा अवसर है जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में 2003 में खेले गए विश्व कप का फाइनल इन दोनों टीम के बीच खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी।

मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत पर ‘टीम भारत’ को दी बधाई

मुंबई, 14 अक्टूबर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अहमदाबाद में विश्व कप क्रिकेट मैच में भारतीय टीम की जीत को ‘बहुत शानदार’ बताते हुए टीम के सदस्यों को बधाई दी। यहां अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 141 वें अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए श्री मोदी ने कहा, “अब से कुछ मिनट पहले अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में भारत ने बहुत ही शानदार जीत हासिल की है।” इस घोषणा पर कक्ष में उपस्थित आईओसी के प्रतिनिधियों के उल्लास भरे स्वर के बीच प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं टीम भारत को इस शानदार जीत की बधाई देता हूं।” गौरतलब है कि अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। श्री मोदी आईओसी के अधिवेशन को संबोधित करने के लिए आज ही मुंबई पहुंचे। उन्होंने आईओसी के प्रतिनिधियों का भारत की 140 करोड़ जनता की ओर से स्वागत किया और कहा, “आईओसी का यह 141वां सत्र भारत में होना बहुत ही विशेष है। चालीस बाद भारत में इस बैठक का होना हमारे लिए गौरव की बात है।”

वर्ल्ड कप 2023 : पाकिस्तान ने श्रीलंका को छह विकेट से हराया

हैदराबाद, 11 अक्टूबर : मोहम्मद रिजवान नाबाद 134 रन और अब्दुल्लाह शफीक 113 रन के शतकों की बदौलत पाकिस्तान ने मंगलवार को इतिहास रचते हुए विश्वकप के सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया है। 345 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम शुरुआत खराब रही और चौथे ओवर की तीसरी गेंदों पर उसने अपना पहला विकेट इमाम उल हल 12 के रूप में खो दिया। इसके बाद आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान बाबर आजम 10 को श्रीलंकाई गेंदबाज मदुशंका की गेंद पर सदीरा ने स्टंप कर कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये मोहम्मद रिजवान ने 119 गेंद पर नाबाद 130 रन बनाए। इफ्तिखार अहमद ने 10 गेंद पर नाबाद 22 रन बनाए। दोनों के बीच 176 रन की साझेदारी ने श्रीलंका से मैच छीन लिया। सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक की 103 गेंद पर 113 रन बनाये। 45वें ओवर में सऊद शकील 31 को थीक्षणा ने वेल्लालगे के हाथों आउट कर पाकिस्तान का चौथा विकेट झटका। पाकिस्तान ने 48.2 ओवर में 10 गेंदे शेष रहते 345 रन बनाकर छह विकेट से मैच जीत लिया। श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने दो विकेट लिए। इसके अलावा महेश तीक्ष्णा और मतीशा पथिराना ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहली पारी में कुसल मेंडिस (122) और सदीरा समराविक्रमा (108) के बीच 111 रन की तूफानी साझीदारी की मदद से श्रीलंका ने मंगलवार को विश्व कप के एक मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ नौ विकेट पर 344 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया। राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को कुसल परेरा (शून्य) के तौर पर पहला झटका दूसरे ओवर में लगा मगर इसकी परवाह किये बगैर पथुम निसंका (51) और कुसल मेंडिस ने संभल कर खेलते हुये टीम के स्कोर को तीन अंकाें पर पहुंचा दिया। निसंका पारी के 18वें ओवर में शादाब खान की गेंद को उड़ाने के प्रयास में थर्ड मैन पर लपके गये। इस बीच एक छोर पर नजरें जमा चुके कुसल मेंडिस का बल्ला पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ आग उगलने लगा था जिसको नये बल्लेबाज समराविक्रमा ने अपनी बल्लेबाजी से और हवा दी। दोनो बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुये 69 गेंदों में 111 रन जोड़ दिये। मेंडिस ने अपनी शतकीय पारी में 77 गेंद खेल कर 14 चौके और छह छक्के लगाये। वह हसन अली की गेंद पर डीप मिड विकेट पर सीमा रेखा के पास खड़े इमाम उल हक के हाथाें आउट हुये। हसन ने अपने अगले ही ओवर में नये बल्लेबाज चरिथ असलंका (1) को अपना शिकार बनाया। सदीरा समराविक्रमा भी हसन की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गये। उन्होने 89 गेंद खेल कर 11 चौके और दो छक्के लगाये। हसन पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होने अपने स्पेल में 71 रन खर्च कर चार महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को पवलेयिन का रास्ता दिखाया जबकि हारिस रउफ ने दो विकेट झटके। शादाब खान,शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद नवाज को एक एक विकेट मिला। श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मुकाबले में आज का स्कोर बोर्ड श्रीलंका बल्लेबाजी.. खिलाड़ी ……………………………………………..रन पथुम निसंका कैच शफ़ीक़ बोल्ड शादाब………….51 कुसल परेरा कैच रिज़वान बोल्ड हसन……………..0 कुसल मेंडिस कैच हक बोल्ड हसन………………122 सदीरा समराविक्रमा कैच रिजवान बोल्ड हसन…..108 चरिथ असलंका कैच रिज़वान बोल्ड हसन…………1 धनंजय डी सिल्वा कैच शाहीन बोल्ड नवाज़……….25 दसून शानका कैच आज़म बोल्ड शाहीन……………12 दुनिथ वेल्लालगे कैच शफ़ीक़ बोल्ड रउफ़………….10 महीश थीक्षणा बोल्ड रउफ़……………………………0 मथीशा पथिराना नाबाद……………………………….1 अतिरिक्त……………………………………………14रन कुल 50 ओवर में नौ विकेट 344 विकेट पतन: 1-5 , 2-107, 3-218, 4-229, 5-294 , 6-324, 7-335, 8-343, 9-344 पाकिस्तान गेंदबाज़ी खिलाड़ी……………………………..ओवर…मेडन….रन….विकेट शाहीन शाह अफ़रीदी………………..9……….0……66….1 हसन अली…………………………..10………0……71….4 मोहम्मद नवाज़………………………9……….0……62….1 हारिस रउफ़………………………….10………0……64….2 शादाब ख़ान………………………….8……….0……55….1 इफ़्तिख़ार अहमद……………………4……….0……22….0 पाकिस्तान बल्लेबाजी.. खिलाड़ी……………………………………………………रन अब्दुल्लाह शफ़ीक़ कैच हेमंता बोल्ड पथिराना…………113 इमाम-उल-हक़ कैच कुसल बोल्ड मदुशंका…………….12 बाबर आज़म कैच सदीरा बोल्ड मदुशंका………………..10 मोहम्मद रिज़वान नाबाद…………………………………131 सऊद शकील कैच वेल्लालगे बोल्ड थीक्षणा…………….31 इफ़्तिख़ार अहमद नाबाद…………………………………22 अतिरिक्त…………………………………………………..26 कुल 48.2 ओवर में चार विकेट पर 345 रन विकेट पतन: 1-16, 2-37, 3-213, 4-308 श्रीलंका गेंदबाजी.. खिलाड़ी………………………………ओवर….मेडन…रन…विकेट महीश थीक्षणा………………………….10…….0…..59….1 दिलशान मदुशंका……………………..9.2……0…..60….2 दसून शानका…………………………..5………0…..28….0 मथीशा पथिराना………………………..9………0…..90….1 दुनिथ वेल्लालगे……………………….10……..0…..62….0 धनंजय डी सिल्वा……………………..4………0……36….0 चरिथ असलंका………………………..1………0…….10….0

एशियाई खेलों में भारत ने जीता 100वां पदक, अनुराग ठाकुर ने दी बधाई

नई दिल्ली, 07 अक्टूबर: एशियाई खेलों में भारत के 100वें पदक का आंकड़ा पार करने पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि देश के एथलीट्स ने वर्तमान और भविष्य के खिलाड़ियों को प्रेरणा दी हैं। एशियाई खेलों के 72 वर्षों में हमारे एथलीटों ने कई विश्व रिकॉर्ड तोड़े हैं और नए एशियाई रिकॉर्ड बनाए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता, उनके द्वारा प्रदान की गई सुविधाएं और हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत एवं दृढ़ संकल्प से भारत ने 100 पदक का आंकड़ा पार किया। उन्होंने कहा कि हॉकी टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। अब भारत में खेलों के लिए माहौल बनता जा रहा है। प्रधानमंत्री ने साल 2014 में खिलाड़ियों को सुविधाएं देने के लिए कई कदम उठाए, खेलोगे तो खिलोगे का नारा दिया और आज नतीजे सबके सामने हैं। आने वाले एक साल में खिलाड़ी ऑलंपिक खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इन एशियाई खेलों में इतिहास रचने के लिए सभी खिलाड़ियों को सलाम है।

एशिया कप 2023 : गिल का शतक बेकार, भारत छह रन से हारा

कोलंबो, 16 सितंबर: शुभमन गिल (121) के शानदार शतक और अक्षर पटेल (42) की जुझारू पारी के बावजूद भारत को एशिया कप के सुपर फोर चरण के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों छह रनों से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा। आर प्रेमदासा स्टेडियम में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवर में 265 रन बनाये जिसके जवाब में भारत की पूरी टीम 49.5 ओवरों में 259 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी। एशिया कप के फाइनल में पहले ही स्थान बना चुकी भारतीय टीम पांच बदलाव के साथ मैदान पर उतरी थी। एक समय चार अहम विकेट मात्र 59 रनों पर गंवा चुकी श्रीलंका ने कप्तान शाकिब अल हसन (80),मोहम्मद तौहीद हृदोय (54) और नासुम अहमद (44) के शानदार प्रदर्शन के दम पर 265 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर हासिल किया जबकि बाद में गेंदबाजाें ने नियमित अंतराल में भारत की मजबूत कही जाने वाली बल्लेबाजी को बौना साबित करते हुये 2012 के एशिया कप फाइनल का इतिहास दोहरा दिया। भारतीय टीम के शतकवीर शुभमन गिल एक छोर पर टिक कर दूसरे छोर पर रोहित शर्मा (0),पदार्पण मैच खेलने वाले तिलक वर्मा (5),इशान किशन (5),रविंद्र जडेजा (7) को सस्ते में आउट होते देखते रहे वहीं केएल राहुल (19) और सूर्य कुमार यादव (26) भी अपनी टीम के लिये कुछ खास नहीं कर सके। शार्दुल ठाकुर भी मात्र 11 रन पर आउट हुये हालांकि आखिरी ओवरों में अक्षर पटेल (42) ने तेजी से रन बनाकर भारत की उम्मीदों को हवा दी मगर उनके आउट होते ही बांग्लादेश की जीत औपचारिकता मात्र रह गयी। तनज़ीम हसन साकिब ने रोहित शर्मा और तिलक वर्मा के विकेट जल्दी निकाल कर भारत के मध्यक्रम पर दवाब बढाया जबकि बीच के ओवरों में शाकिब अल हसन (एक विकेट),महेदी हसन (दो विकेट) और मेहदी हसन मिराज ने एक विकेट चटका कर मध्यक्रम की रीढ तोड दी। आखिरी के ओवरों में मुस्तफ़िज़ुर रहमान (50 रन पर तीन विकेट) ने भारतीय पारी का पुलिंदा बांध कर सुपर फोर चरण में अपनी टीम को पहली जीत दिलाते हुये सकून भरी घर वापसी का मार्ग प्रशस्त किया। मौजूदा एशिया कप में भारत की यह पहली हार है मगर इस हार के बावजूद शुभमन गिल अपनी जिंदा दिल बल्लेबाजी के कारण करोड़ों भारतीय प्रशंसकों का दिल जीत ले गये। उन्होने अपनी शतकीय पारी में 133 गेंद खेलकर आठ चौके और पांच छक्के जडे 49वें ओवर में गेंद को हिट करने के प्रयास में अपना विकेट गंवाने वाले अक्षर ने 34 गेंदो की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाये। भारत ने इस मुकाबले के लिये टीम में पांच बदलाव किये थे। तिलक वर्मा की इस मुकाबले के जरिये एक दिवसीय मैच में पदार्पण हुआ है, उनके अलावा सूर्य कुमार यादव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा टीम में आए हैं। टीम इंडिया 17 सितंबर को इसी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले फाइनल से पहले बंगलादेश के साथ मैच को तैयारी के तौर पर देखेगी। बंगलादेश ने एक समय 10 ओवर के बाद तीन विकेट गंवाकर 44 रन बनाए थे, लेकिन बाद में महेंदी हसर मिराज और शाकिब हसन ने पारी को संभाला। दसवें ओवर में शार्दुल ठाकुर की तीसरी गेंद पर मिड विकेट पर खड़े तिलक ने मेहदी हसन मिराज का आसान कैच छोड़ दिया। इसके बाद आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने भी मेहदी का कैच छोड़ा। 14वें ओवर में 59 के स्कोर पर बंगलादेश काे चौथा झटका लगा। अक्षर पटेल ने मेहदी हसन मिराज को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। मिराज ने 23 गेदों पर 13 रन ही बनाए। इसके बाद मिडिल ऑर्डर ने टीम को संभाला और बंगलादेश का पांचवां विकेट 161 रन पर शाकिब के रूप में गिरा। शाकिब शतक बनाने से चूक गये। शाकिब ने 85 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 80 रन की पारी खेली। शाकिब ने तौहिद हृदोय के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी निभाई। इसके ठीक अगले ओवर (35वें) में रवींद्र जडेजा ने शमीम हुसैन को पगबाधा आउट किया। वह एक रन बना सके। इस विकेट के साथ वनडे में जडेजा के 200 विकेट पूरे हो गए हैं। वह इस मुकाम को हासिल करने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले अनिल कुंबले (337), जवागल श्रीनाथ (315), अजीत अगरकर (288), जहीर खान (282), हरभजन सिंह (269) और कपिल देव (253) ऐसा कर चुके हैं। बंगलादेश की टीम में सबसे ज्यादा 80 रन का योगदान कप्तान शाकिब अल हसन ने दिया। उसके बाद तौहिद हृदोय ने 54, नसुम अहमद ने 44 और महेदी हसन ने 29 रन बनाए। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए। प्रसिद्ध, अक्षर और जडेजा के खाते में एक-एक विकेट आया।

एशिया कपः लो-स्कोरिंग मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से हराया

कोलंबो, 13 सितंबर: बेहतरीन गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण की बदौलत भारत ने मंगलवार को एक लो स्कोरिंग मैच में मेजबान श्रीलंका को 41 रनों से हरा कर शान के साथ एशिया कप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 49.1 ओवर में 213 रन बनाये जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 41.3 ओवर के खेल में 172 रन बना कर पवेलियन लौट गयी। भारत की इस जीत में गेंदबाजों के साथ साथ क्षेत्ररक्षण का भी योगदान अहम रहा। पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले कुलदीप यादव ने श्रीलंका के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा किया और 43 रन देकर चार विकेट लिये वहीं बल्लेबाजी में विफल रहे रवीन्द्र जडेजा ने कप्तान दसून शानका (9) के अलावा धनंजय डिसिल्वा (41) का विकेट लेकर दुनिथ वेल्लालगे (41) के साथ पनप रही खतरनाक साझीदारी को तोड़ा जो अंतत: भारत की जीत का कारक बनी। हार्दिक पंडया ने बीच के ओवरों में अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन किया। उन्होने कंजूसी भरी गेंदबाजी करते हुये महीश थीक्षणा (2) का विकेट चटकाया जिनका शानदार कैच मिड आन पर स्थानापन्न खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने डाइव लगाते हुये लिया। इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने पथुम निसंका (6) और कुसल मेंडिस (15) का विकेट चटका कर भारत की उम्मीदों को पंख लगाये।दिमुथ करुणारत्ने (2) को मोहम्मद सिराज ने शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कर निपटाया। भारत की जीत के बावजूद श्रीलंका के हरफनमौला दुनिथ वेल्लालगे पूरे मैच में आकर्षण का केंद्र बने। बीस वर्षीय युवा वेल्लालगे ने न सिर्फ पांच अहम विकेट चटका कर भारत की पारी को कम स्कोर पर सीमित करने में महती भूमिका निभायी बल्कि बाद में बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन् करते हुये नाबाद 42 रन बनाये। उन्हे प्लेयर आफ द मैच घोषित किया गया। इससे पहले दुनिथ वेल्लालगे (40 रन पर पांच विकेट) और चरिथ असलंका (18 रन पर चार विकेट) की घातक फिरकी गेंदबाजी के बीच कप्तान रोहित शर्मा (53),इशान किशन (33) और के एल राहुल (39) की उपयोगी पारियों की मदद से भारत ने 49.1 ओवर के खेल में 213 रन बनाये। आर प्रेमदास स्टेडियम पर टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सधी शुरूआत की। रोहित शर्मा ने शुभमन गिल (19) के साथ पहले 11 ओवर में तेज गति से 80 रन जोड़े। तेज गेंदबाजो की धुनायी होते देख श्रीलंका के कप्तान दसून शनाका ने गेंद स्पिनरों को थमायी जिन्होने निराश नहीं किया। बीस वर्षीय वेल्लालगे ने सबसे पहले गिल को क्लीन बोल्ड आउट कर चलता किया जबकि अपने अगले ओवर में उन्होने विराट कोहली (3) को मिड विकेट पर कैच करा कर भारत को सबसे बड़ा झटका दिया। भारतीयों के लिये खतरनाक बन चुके वेल्लालगे यहीं नहीं थमे और उन्होने रोहित शर्मा की गुल्लियां उड़ा कर विपक्षी टीम को बैकफुट पर ला दिया। मात्र 11 रनों के अंतर पर तीन अहम विकेट गंवाने के बाद इशान किशन और केएल राहुल ने धैर्य का परिचय देते हुये स्कोरबोर्ड को आगे चलाना शुरू किया। दोनाे खिलाडियों ने चौथे विकेट के लिये महत्वपूर्ण 63 रन जोड़े मगर इस बीच राहुल वेल्लालगे की एक गेंद पर रिवर्स कैच थमा बैठे। हार्दिक पंड्या (5) और रवीन्द्र जडेजा (4) चरिथ असलंका के शिकार बने। उनके सस्ते में आउट होने से टीम पर फिर संकट के बादल मंडराने लगे। बुमराह (5) और कुलदीप यादव (0) के आउट होने के बाद भारतीय पारी के 200 रनों के भीतर सिमटने की संभावना प्रबल हो चुकी थी मगर आखिरी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर उतरे मोहम्मद सिराज (5 नाबाद) ने अक्षर पटेल (26) का भरपूर साथ निभाते हुये स्कोर को 213 रनों तक पहुंचाने मे सफलता हासिल की। वेल्लालगे के अलावा असलंका श्रीलंका की ओर से सर्वाधिक प्रभावी गेंदबाज बने जिन्होने नौ ओवरों में मात्र 18 रन खर्च कर चार विकेट अपनी झोली में डाले और स्पिन के खिलाफ भारत की मजबूत बल्लेबाजी को बौना साबित कर दिया।

एशिया कप 2023 : पाकिस्तान ने नेपाल को किया चारों खाने चित

मुल्तान, 31 अगस्त : कप्तान बाबर आज़म (151) और इफ्तिख़ार अहमद (109 नाबाद) के विस्फोटक शतकों की बदौलत पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 के उद्घाटन मैच में बुधवार को नेपाल को 238 रन से रौंदकर टूर्नामेंट का दमदार आगाज़ किया। पाकिस्तान ने नेपाल के सामने 343 रन का विशाल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में नेपाल की पूरी टीम 23.4 ओवर में 104 रन पर सिमट गयी। बाबर ने अपना 19वां वनडे शतक जड़ते हुए 131 गेंद पर 14 चौकों और चार छक्कों के साथ 151 रन बनाये, जो एशिया कप में किसी कप्तान का सबसे बड़ा स्कोर है। बाबर इसी के साथ सबसे कम पारियों (102) में 19 वनडे शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गये। बाबर के साथी इफ्तिखार ने 71 गेंद पर 11 चौके और चार छक्के जड़कर नाबाद 109 रन बनाये और दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 214 रन की साझेदारी बुनकर नेपाल के गेंदबाजों को पस्त कर दिया। नेपाल की ओर से सोमपाल कामी ने सर्वाधिक 28 रन बनाये, जबकि आरिफ शेख ने 26 रन की पारी खेली। टीम के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। पाकिस्तान के लिये शादाब खान ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाये, जबकि शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ को दो-दो विकेट मिले। नसीम शाह और मोहम्मद नवाज़ को एक-एक विकेट हासिल हुआ। यह एकदिवसीय क्रिकेट में पाकिस्तान की तीसरी सबसे बड़ी जीत है, जबकि एशिया कप के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी जीत है। एशिया कप की सबसे बड़ी जीत भारत ने 2008 में हॉन्ग कॉन्ग के ऊपर (256 रन) दर्ज की थी। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसके सलामी बल्लेबाज मुल्तान स्टेडियम की आसान पिच पर मज़बूत शुरुआत नहीं कर सके। फखर ज़मान 20 गेंद पर तीन चौकों की मदद से 14 रन बनाने के बाद करण केसी का शिकार हुए, जबकि इमाम उल हक़ 14 गेंद पर पांच रन बनाकर रनआउट हो गये। शुरुआती झटकों के बाद बाबर ने मोहम्मद रिज़वान के साथ पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिये 86 रन की साझेदारी की लेकिन रिज़वान के रूप में पाकिस्तान का दूसरा बल्लेबाज रनआउट हो गया। रिज़वान ने 50 गेंद पर छह चौकों की मदद से 44 रन बनाये और दूसरा रन चुराने की कोशिश में आउट हो गये। पहली बार एशिया कप खेल रहे नेपाल ने आग़ा सलमान (पांच) को भी छोटे स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया, लेकिन बाबर-इफ्तिखार की जोड़ी मेहमान टीम के गले का कांटा साबित हुई। इफ्तिखार ने इस साझेदारी में आक्रामक भूमिका निभाते हुए 43 गेंद में अर्द्धशतक पूरा किया। बाबर 109 गेंद में सैकड़े तक पहुंचे, लेकिन 100 रन का आंकड़ा पार करते ही उन्होंने अपनी पारी की रफ्तार बदल दी। बाबर ने 43वें ओवर में गुलशन झा के खिलाफ अपना पहला छक्का जड़ा। कुछ देर बाद उन्होंने संदीम लमिछाने को लगातार दो छक्के जड़ते हुए 46वें ओवर में 19 रन जोड़े। इस बीच इफ्तिखार ने भी अपनी आक्रामकता कम नहीं होने दी और 49वें ओवर में लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर 67 गेंद पर शतक पूरा किया। पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में बाबर और शादाब (दो गेंद, चार रन) के विकेट गंवाये, लेकिन 11 रन बटोर कर 342/6 का विशाल स्कोर भी खड़ा किया। नेपाल के लिये सोमपाल कमी ने दो विकेट लिये, हालांकि वह 10 ओवर में 85 रन देकर टीम के सबसे महंगे गेंदबाज भी साबित हुए। करण ने नौ ओवर में 54 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि लमिछाने ने 10 ओवर में 69 रन देकर एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे नेपाल के पास पाकिस्तान की धारदार तेज़ गेंदबाज़ी का कोई जवाब नहीं था। शाहीन अफरीदी ने पहले ही ओवर में कुशल भुर्तेल और कप्तान रोहित पौडेल को आउट किया, जबकि सलामी बल्लेबाज आसिफ शेख अगले ओवर में नसीम शाह का शिकार हो गये। दो ओवर में तीन विकेट गिरने के बाद आरिफ और सोमपाल ने चौथे विकेट के लिये 59 रन की साझेदारी की, हालांकि यह नेपाल की पारी का एकमात्र अच्छा समय था। हारिस ने 15वें ओवर में आरिफ को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी और कुछ देर बाद सोमपाल को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। नेपाल का पांचवां विकेट 82 रन पर गिरने के बाद बचे हुए खिलाड़ियों ने स्पिनरों के आगे घुटने टेक दिये। शादाब खान ने गुलशन झा, कुशल मल्ला, संदीप लमिछाने और ललित राजबंशी को आउट किया, जबकि दीपेंद्र सिंह ऐरी नवाज़ का एकमात्र शिकार हुए। पाकिस्तान का अगला मुकाबला दो सितंबर को भारत से होगा, जबकि नेपाल चार सितंबर को भारत का सामना करेगी।

नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय बने

बुडापेस्ट, 28 अगस्त: शीर्ष भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 40 साल के इतिहास में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीत लिया है। नेशनल एथलेटिक्स सेंटर में रविवार को हुए फाइनल में टोक्यो ओलंपिक चैंपियन नीरज ने 88.17 के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ विश्व चैंपियन का ताज अपने सिर सजाया। पाकिस्तान के अरशद नदीम 87.82 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि चेक गणराज्य के जाकुब वाडलेच ने 86.67 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर कांस्य पदक हासिल किया। पहला थ्रो रद्द होने के बाद नीरज ने दूसरे ही प्रयास में जैवलिन को 88.17 मीटर की दूरी पर फेंक दिया। नीरज ने अपने अगले चार प्रयासों में क्रमशः 86.32, 84.64, 87.73 और 83.98 मीटर की दूरी तक भाला फैंका, लेकिन उनके दूसरे प्रयास के दम से भारत की झोली में स्वर्ण पदक आया। नीरज विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं, जबकि पिछले साल उन्होंने यूजीन में आयोजित टूर्नामेंट में रजत पदक हासिल किया था। नीरज के अलावा अंजू बॉबी जॉर्ज (महिला लंबी कूद कांस्य, 2003) विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिये पदक जीतने वाली एकमात्र एथलीट हैं। गौरतलब है कि नीरज का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.94 मीटर का है, जो स्टॉकहॉम डायमंड लीग 2022 में दर्ज किया था। नीरज का रविवार रात का थ्रो उनके सर्वश्रेष्ठ पांच प्रयासों में न होने के बावजूद इतिहास के पन्नों में उनका नाम दर्ज करवाने के लिये काफी था। नीरज ने इस जीत के बाद कहा, “यह बहुत अच्छा था। ओलंपिक स्वर्ण के बाद मैं वास्तव में विश्व चैंपियनशिप जीतना चाहता था। मैं बस और आगे बढ़ना चाहता था। यह राष्ट्रीय टीम के लिए शानदार है लेकिन विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतना मेरा सपना था।” उन्होंने कहा, “यह भारत के लिये एक शानदार चैंपियनशिप रही है और मुझे अपने देश के लिये एक और खिताब लाने पर गर्व है। मुझे नहीं लगता कि मैं यहां सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हूं। मैं आज रात और बेहतर प्रदर्शन करना चाहता था। मैं आज रात 90 मीटर का निशान पार करना चाहता था। मैं आज शाम यह सब एक साथ नहीं कर सका, शायद अगली बार।” नीरज के हमवतन किशोर जेना (84.77 मीटर) ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पांचवां स्थान हासिल किया। डीपी मनू 84.14 मीटर की थ्रो के साथ छठे स्थान पर रहे। विश्व चैंपियनशिप की भाला फेंक प्रतियोगिता में पहली बार तीन भारतीय शीर्ष आठ में रहे हैं। नीरज अब भाला फेंक प्रतियोगिताओं में हर संभव बड़ा खिताब जीत चुके हैं। अपने ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण और डायमंड लीग खिताब के अलावा नीरज एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप (2017), एशियाई खेल (2018) और राष्ट्रमंडल खेल (2018) चैंपियन भी हैं। उन्होंने विश्व जूनियर चैंपियनशिप (2016) में भी स्वर्ण जीता था।

भारत ने 33 रन से जीता दूसरा टी20, शृंखला में बनायी अजेय बढ़त

डबलिन, 21 अगस्त : भारत ने रुतुराज गायकवाड़ (43 गेंद, 58 रन) के शानदार अर्द्धशतक के बाद जसप्रीत बुमराह (15/2) की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत रविवार को दूसरे टी20 में आयरलैंड को 33 रन से हराकर तीन मैचों की शृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारत ने आयरलैंड के सामने 20 ओवर में 186 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मेज़बान टीम आठ विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी। गायकवाड़ ने 43 गेंद पर छह चौके और एक छक्का लगाकर 58 रन बनाये, जबकि संजू सैमसन (26 गेंद, 40 रन), रिंकू सिंह (21 गेंद, 38 रन) और शिवम दूबे (16 गेंद, 22 रन) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिये। आयरलैंड के लिये सलामी बल्लेबाज एंड्र्यू बालबर्नी ने 51 गेंद पर पांच चौकों और चार छक्कों के साथ 72 रन बनाये लेकिन उनका जुझारू प्रयास मेज़बान टीम को जीत दिलाने के लिये नाकाफ़ी साबित हुआ। कप्तान बुमराह ने अपनी फिटनेस और फॉर्म का प्रमाण देते हुए चार ओवर में मात्र 15 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई को भी दो-दो विकेट हासिल हुए। अर्शदीप सिंह ने एक विकेट चटकाया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने तेज़ शुरुआत की लेकिन शानदार फील्डिंग की बदौलत आयरलैंड ने पावरप्ले में दो विकेट चटका लिये। दो चौके और एक छक्का लगाकर अच्छी लय में दिख रहे जायसवाल (11 गेंद, 18 रन) स्क्वेयर लेग बाउंड्री पर कर्टिस कैंफर के दर्शनीय कैच की भेंट चढ़े, जबकि जॉर्ज डॉकरेल ने तिलक वर्मा का मुश्किल कैच लपककर उन्हें पवेलियन लौटाया। भारत को शुरुआती झटके लगने के बाद गायकवाड़ और सैमसन ने पारी को संभालकर तीसरे विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी की। गायकवाड़ ने आठवें ओवर में क्रेग यंग को दो चौके लगाये, जबकि सैमसन ने भी 11वें ओवर में जोशुआ लिटिल को तीन चौके और एक छक्का जड़कर 18 रन जोड़े। सैमसन अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन बेंजमिन व्हाइट की एक गेंद को विकेटों पर खेल बैठे। उन्होंने आउट होने से पहले 26 गेंद पर पांच चौके और एक छक्का लगाकर 40 रन बनाये। गायकवाड़ ने चौके के साथ अपना दूसरा टी20 अर्द्धशतक पूरा किया, लेकिन वह भी कुछ देर बाद बैरी मकार्थी का शिकार हो गये। क्रीज़ पर पांव जमा चुके दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद भारत की रनगति प्रभावित हुई लेकिन रिंकू और दूबे ने आखिरी दो ओवरों में 42 रन जोड़कर इसकी भरपाई कर ली। पहली बार भारत के लिये बल्लेबाजी करने उतरे रिंकू ने 21 गेंद पर दो चौके और तीन छक्के लगाकर 38 रन बनाये, जबकि दूबे 16 गेंद पर दो छक्कों की मदद से 22 रन बनाकर नाबाद रहे। बालबर्नी ने दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह को दो चौके लगाकर पारी की तेज़ शुरुआत की, लेकिन दूसरे छोर से विकेटों का पतन होता रहा। प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरे ओवर में पॉल स्टर्लिंग और लोर्कान टकर को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा, जबकि पावरप्ले के आखिरी ओवर में रवि बिश्नोई ने हैरी टेक्टर को बोल्ड किया। कर्टिस कैंफर ने क्रीज़ पर 17 गेंद का समय बिताया लेकिन वह इस दौरान एक छक्के के साथ 18 रन ही बना सके। आयरलैंड 10 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 64 रन ही बना सकी और उसकी पारी को गति देने की ज़िम्मेदारी बालबर्नी पर आ गयी। बालबर्नी ने यहां महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए जॉर्ज डॉकरेल के साथ पांचवें विकेट के लिये 30 गेंद पर 52 रन की साझेदारी की। आयरलैंड को जब 31 गेंद पर 71 रन चाहिये थे तब डॉकरेल (11 गेंद, 13 रन) के रनआउट के साथ मेज़बान टीम को बड़ा झटका लगा। बालबर्नी ने 16वें ओवर में अर्शदीप को छक्का लगाया लेकिन अगली ही गेंद पर उनके आउट होने के साथ आयरलैंड की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गयीं। मार्क एडेयर ने आखिरी ओवरों में कुछ बड़े शॉट लगाकर दर्शकों का मनोरंजन किया लेकिन वह हार का अंतर ही कम कर सके। बुमराह ने आखिरी ओवर मेडेन फेंकते हुए एडेयर (15 गेंद, 23 रन) का विकेट निकाला और भारत को 33 रन से जीत दिलाई। भारत और आयरलैंड अब बुधवार को तीसरे टी20 में आमने-सामने होंगे।