मुंबई, 14 जनवरी: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा खान और नूपुर शिखरे का रिसेप्शन समारोह मुंबई में आयोजित किया गया। नूपुर और आयरा ने पहले 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी और बाद में दोनों ने उदयपुर में ईसाई रीति-रिवाज से 10 जनवरी को शादी की।
शादी के बाद आयरा और नुपुर ने मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन रखा था। इस रिसेप्शन में सिने जगत के कई कलाकार शामिल हुए। इतना ही नहीं बल्कि राजनीतिक नेता भी समारोह में शामिल हुए। आमिर की बेटी के रिसेप्शन में ठाकरे परिवार भी शामिल हुआ।
इस पार्टी में एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे भी पत्नी शर्मिला ठाकरे के साथ पहुंचे। इस वेडिंग रिसेप्शन समारोह से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आयरा की शादी की इस रिसेप्शन पार्टी में राज ठाकरे पूरे मराठा अंदाज में दिखे। उन्होंने रिसेप्शन में कुर्ता, पायजामा और मफलर के साथ एंट्री की। वहीं राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला ने भी डिजाइनर साड़ी पहनी और मराठी लुक दिया। उनकी सादगी ने नेटिज़न्स का ध्यान खींचा है। राज ठाकरे का यह वीडियो पैपराजी इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है। रिसेप्शन में राज ठाकरे के अलावा उनकी भाभी और भतीजे भी शामिल हुए। रिसेप्शन में रश्मि ठाकरे, विधायक आदित्य ठाकरे और तेजस ठाकरे भी पहुंचे। वे फोटो के लिए पोज देते नजर आए।
आयरा और नुपुर के इस ग्रैंड रिसेप्शन में बॉलीवुड एक्टर्स के साथ साउथ एक्टर्स भी मौजूद रहे। रिसेप्शन में धर्मेंद्र, वहीदा रहमान, मुमताज, सायरा बानो, हेमा मालिनी, रेखा, जया बच्चन, अनिल कपूर के वीडियो और तस्वीरें वायरल हुई हैं।