नई दिल्ली, 07 जनवरी: आईपी यूनिवर्सिटी में शोध छात्रों के साथ भारत@2047 पर एक संवाद सत्र का आयोजन किया गया। द्वारका कैम्पस में आयोजित इस सत्र में यूनिवर्सिटी के दोनों कैम्पस के सभी स्कूलों और केंद्रों के शोध छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। इस सत्र में इस महाभियान से जुड़ी विभिन्न प्रस्तावित कार्य योजनाओं पर विस्तार से विमर्श हुआ।

यूनिवर्सिटी के विकसित भारत@2047 सेल के निदेशक प्रो. अनुज कुमार बख्श ने बताया कि इस महाभियान का दारोमदार छात्रों पर है। हर शोध छात्रों के मानस में देश को विकसित श्रेणी में ले जाने के कुछ सुझाव हैं। हम उन सुझावों पर विचार-विमर्श कर आगे की कार्ययोजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि शोध छात्रों को इस अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करना इसलिए भी ज़रूरी है कि वे अपने से कनिष्ठ छात्र- छात्राओं को मोबेलाइज और मोटिवेट कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन शोध छात्रों एवं संकाय सदस्यों के परस्पर सहयोग एवं भागीदारी से इस अभियान को और गति और दिशा मिलेगी।

यूनिवर्सिटी इससे पहले संकाय सदस्यों एवं अन्य छात्रों के साथ संवाद सत्र का आयोजन कर चुकी है। संबद्ध इन्स्टिटूट्स के साथ भी संवाद सत्र का आयोजन हो चुका है। यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री प्रो. डॉक्टर महेश वर्मा ने कहा कि हमारी कोशिश हर छात्र को इस महाभियान से जोड़ना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *