पटना (बिहार), 07 जनवरी: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिहार में भाजपा नेताओं को और अधिक प्रशिक्षित किया जायेगा। इस सिलसिले में अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 10 जनवरी को पटना आ रहीं हैं। वे पटना में भाजपा के मीडिया कार्यशाला कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्मृति ईरानी शामिल होंगी।
दरअसल, लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा अपने स्थानीय नेताओं को हर प्रकार के गुर सिखाना चाहती है। इसमें मीडिया से कैसे रूबरू होना है, केंद्र सरकार की योजनाओं को कैसे प्रभावशाली तरीके से पेश करना है, भाजपा से कैसे आम लोगों को जोड़ना है। इसे लेकर इस कार्यशाला में अहम सुझाव दिए जा सकते हैं। भाजपा नेताओं को स्मृति ईरानी तमाम मुद्दों पर अहम सुझाव दे सकती हैं।
इस बीच 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार आगमन का कार्यक्रम है। इसके साथ लोकसभा चुनाव को देखते हुए अमित शाह और जेपी नड्डा की भी बिहार के कई जिलों में जनसभाएं होनी है। इन सबके बीच अब स्मृति ईरानी के आने की खबर भी लोकसभा के चुनावी अभियान का हिस्सा माना जा रहा है।