Headline
सीएम आतिशी ने रंगपुरी पहाड़ी का किया दौरा, जल्द समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा
किसानो को सिंचाई के लिए बिजली का कनेक्शन देना सर्वोच्च प्राथमिकता: ऊर्जा सचिव
संभल में तीर्थ प्रकट हो रहे हैं मतलब भगवान कल्की अवतार लेने वाले हैं: आचार्य कृष्णम
सरकार एयरपोर्ट्स पर शुरू करेगी यात्रियों के लिए सस्ती कैंटीन, संसद में राघव चड्ढा ने उठाया था महंगे खानपान का मुद्दा
भाजपा ने की केजरीवाल के पूर्वांचल के लोगों को बंगलादेशी और रोहिंग्या से जोड़ने की कड़ी निंदा
सोमवार से महिला सम्मान और संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन
आम आदमी पार्टी के पिछले 10 वर्षों के कुशासन ने दिल्ली को बदहाल कर दिया है : विजेंद्र गुप्ता
‘महिला सम्मान’ और ‘संजीवनी’ योजना केजरीवाल का चुनावी जुमला : बांसुरी स्वराज
तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन

राजनाथ सिंह के निवास पर दिल्ली की रामलीलाओं के पदाधिकारी का स्नेह भोज संपन्न

नई दिल्ली, 08 अक्टूबर: दिल्ली श्री रामलीला महासंघ एवं लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार ने बताया कि माननीय श्री राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री भारत सरकार के सानिध्य में उनके निवास स्थान पर दिल्ली की प्रमुख रामलीला कमेटियों के पदाधिकारी का एक स्नेह भोज कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार, महामंत्री सुभाष गोयल ने रक्षा मंत्री जी को हनुमान जी की गदा, राम मंदिर का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। रामलीलाओं में आने के लिए निमंत्रण दिया।

श्री अर्जुन कुमार ने यह भी बताया कि माननीय राजनाथ सिंह जी ने इस अवसर पर कहा कि प्रभु श्री राम हमारे जीवन के आधार एवं स्तंभ है प्रभु श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम है आप सभी मेरे निवास स्थान पर पधारे इसके लिए मैं आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं। मैं अपने निवास स्थान पर हर वर्ष इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करूंगा। इस अवसर पर राष्ट्र संत अजय भाई द्वारा भजन प्रभु श्री राम पर प्रस्तुत किए गए भजनों से सभी भाव विभोर हुए। इस अवसर पर दिल्ली की प्रमुख रामलीला कमेटी की पदाधिकारी ने माननीय रक्षा मंत्री जी को रामलीला अवलोकन हेतु निमंत्रण पत्र दिए जिनमें प्रमुख धर्मपाल सिंगला, पवन गुप्ता, सत्यभूषण जैन, राजन चोपड़ा, विजेंद्र गुप्ता विधायक, नरेंद्र चावला, सुमित गुप्ता, श्याम अग्रवाल सतीश गर्ग अंकुर गोयल, कपिल रस्तोगी, धीरजधर गुप्ता, महेंद्र नागपाल, जत्थेदार अवतार सिंह, अनिल शर्मा, प्रकाश बराठी, शिव शंकर नागर आदि भी सम्मिलित हुए। माननीय राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री के साथ सभी ने प्रीतिभोज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top