Headline
जयशंकर ने स्पेन के राजा और राष्ट्रपति सांचेज़ से की मुलाकात
दिल्ली ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, विमानों और रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी
दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल ने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए निकाली ‘पदयात्रा
प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी, और सतीश उपाध्याय ने दाखिल किया नामांकन
सैन्य सामर्थ्य अधिक सक्षम बनाना भारत की प्राथमिकता, मकसद विस्तारवाद नहीं विकासवाद: मोदी
आरएसएस की विचारधारा में नहीं, कांग्रेस की सोच में है देश की समृद्धि: खरगे-राहुल
महाकुम्भ 2025 के पहले अमृत स्नान के अवसर पर नागा साधू बने आकर्षण का केंद्र
आचार संहिता का उल्लंघन करने पर आतिशी पर एफआईआर दर्ज, सरकारी वाहन का किया था इस्तेमाल
भाजपा पैसे से दिल्लीवालों के वोट खरीदना चाहती है : अरविंद केजरीवाल

इज़राइल में भारतीय जरूरत पड़ने पर भारतीय दूतावास से संपर्क करें: विदेश राज्य मंत्री

कोच्चि, 08 अक्टूबर: विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने रविवार को इज़राइल में फंसे भारतीयों से सुरक्षित रहने तथा मदद की जरूरत पड़ने पर वहां भारतीय दूतावास से संपर्क करने का आग्रह किया है।

इज़राइल में फलस्तीनी समूह हमास के साथ लड़ाई जा रही है।

मुरलीधरन ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय दूतावास ने वहां भारतीयों को सुरक्षित रहने के लिए पहले ही परामर्श जारी कर दिया है।

उन्होंने कहा, “इज़राइल में भारतीय किसी भी समय भारतीय दूतावास से संपर्क कर सकते हैं। दूतावास वहां फंसे भारतीयों को हर तरह की सहायता देगा।”

इज़राइल और हमास संगठन के बीच जारी संघर्ष पर भारत के रुख के बारे में पूछे जाने पर, मुरलीधरन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इसपर रुख स्पष्ट कर दिया है और इज़राइल पर ‘आतंकी हमले’ पर आश्चर्य जताया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘हम इज़राइल के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हैं।”

हमास ने इज़राइल पर रविवार को हमला कर दिया था जिसमें 200 से ज्यादा इज़राइलियों की मौत हो गई है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, इज़राइल ने गाज़ा पर हवाई हमले कर इसका जवाब दिया है जिसमें 230 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

तेल अवीव में भारतीय दूतावास और फलस्तीन में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय ने शनिवार को परामर्श जारी कर संबंधित देशों में भारतीय नागरिकों से ‘सतर्क रहने’ और आपात स्थिति में ‘सीधे कार्यालय से संपर्क करने’ को कहा।

भारतीय दूतावास की वेबसाइट पर दिए गए विवरण के अनुसार, इज़राइल में करीब 18,000 भारतीय नागरिक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back To Top