हैदराबाद, 18 अगस्त : वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला को शुक्रवार को उस समय नजरबंद कर दिया गया जब वह सिद्दीपेट में गजवेल जाने की तैयारी कर रही थीं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शर्मिला ने सिद्दीपेट जिले के जगदेवपुर मंडल के गजवेल के ग्रामीणों को अपना समर्थन दिया था, जो दलित बंधु योजना में अनियमितताओं का विरोध कर रहे हैं। वह अपने आवास लोटस पॉन्ड से निकलने वाली थी, तभी पुलिस ने अनुमति नहीं होने का हवाला देते हुए उसे घर में नजरबंद कर दिया। उनके आवास पर तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गयी और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
शर्मिला ने पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए उनके हस्तक्षेप की निंदा की और सड़क पर बैठकर धरना दिया। उन्होंने आज शाम तक धरना जारी रखने के अपने दृढ़ संकल्प की घोषणा की।