छपरा, 02अगस्त: पानापुर प्रखंड क्षेत्र के धेनुकी गांव निवासी अमृत राज सिंह उर्फ अमन को जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति डा.मो.फारुक अली ने जागरण जीनियस अवार्ड से मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।यह सम्मान अमृत के बेहतर शैक्षणिक रिकार्ड को देखते हुए दी गई।
छपरा के जन्नत पैलेस में आयोजित जागरण जीनियस अवार्ड कार्यक्रम में कुलपति ने जिले के दर्जनों मेधावी बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट ही बच्चों के कैरियर का दरवाजा खोलता है।आज के बच्चें ही कल देश के भविष्य हैं। इसलिए इन्हें पूरी लगन से पढ़ाई कर परिवार,समाज और राष्ट्र का नाम रोशन करना चाहिए।
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डा.अली में समारोह में उपस्थित अभिभावकों से भी कहा कि बच्चों के स्वाभाविक बिकास में अनावश्यक दखल अंदाजी नहीं करें और न ही चौबीसों घंटे उनसे पढ़ने के लिए कहें।इससे बच्चों में उकताहट की भावना आ जाती है।