Headline
सीएम आतिशी ने रंगपुरी पहाड़ी का किया दौरा, जल्द समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा
किसानो को सिंचाई के लिए बिजली का कनेक्शन देना सर्वोच्च प्राथमिकता: ऊर्जा सचिव
संभल में तीर्थ प्रकट हो रहे हैं मतलब भगवान कल्की अवतार लेने वाले हैं: आचार्य कृष्णम
सरकार एयरपोर्ट्स पर शुरू करेगी यात्रियों के लिए सस्ती कैंटीन, संसद में राघव चड्ढा ने उठाया था महंगे खानपान का मुद्दा
भाजपा ने की केजरीवाल के पूर्वांचल के लोगों को बंगलादेशी और रोहिंग्या से जोड़ने की कड़ी निंदा
सोमवार से महिला सम्मान और संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन
आम आदमी पार्टी के पिछले 10 वर्षों के कुशासन ने दिल्ली को बदहाल कर दिया है : विजेंद्र गुप्ता
‘महिला सम्मान’ और ‘संजीवनी’ योजना केजरीवाल का चुनावी जुमला : बांसुरी स्वराज
तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन

सतनाः 11 वर्षीय बालिका से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों के घर चला बुलडोजर

सतना/भोपाल, 29 जुलाई : मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर में 11 वर्षीय बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किए गए दो आरोपितों के घरों को जिला प्रशासन की टीम ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया।

शनिवार सुबह करीब 11 बजे जिला प्रशासन की टीम पहले आरोपित रवि कुमार के घर पहुंची और उसके मकान के अवैध हिस्से को ढहा दिया। इसके बाद टीम आरोपित अतुल कुमार बढोलिया का मकान ढहाने पहुंची। इस दौरान परिवार की महिलाएं सामने आकर खड़ी हो गईं और कहने लगीं कि वारदात के वक्त बेटा ड्यूटी पर था। उसे फंसाया जा रहा। पहले मामले में पूरी जांच की जाए, इसके बाद बुलडोजर चलाया जाए। हालांकि, प्रशासन ने महिलाओं को हटाकर उसके मकान को भी ढहा दिया।

बच्ची के साथ गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात आरोपितों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था और उसे जंगल में छोड़कर भाग गए थे। शुक्रवार सुबह बच्ची खून से लथपथ गंभीर हालत में अपने घर पहुंची थी। परिजन उसे थाने ले गए, जहां शिकायत दर्ज कराने के बाद उसे रीवा के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है।

पुलिस ने आरोपितों की शिनाख्त कर शुक्रवार को ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद दोनों आरोपितों अतुल कुमार बढोलिया और रवि कुमार को अदालत में पेश कर 10 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

शनिवार को जिला प्रशासन की टीम ने नगर पालिका के अमले के साथ पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी के माध्यम से दोनों आरोपितों के मकानों को ढहा दिया। कार्रवाई के दौरान मौके पर एसडीएम सुरेश जाधव, एसडीओपी लोकेश डावर, थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी और तहसीलदार जितेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।

मामले में मैहर एसडीएम सुरेश जाधव ने बताया कि दोनों आरोपितों के परिजनों को गत दिवस नोटिस दिया गया था। जांच में पाया गया कि उनका मकान अवैध रूप से बना हुआ है, जिसे शनिवार जेसीबी की सहायता से तोड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top