नई दिल्ली, 30 जून: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बातचीत की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
इसमें कहा गया है कि बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को रूस के हालिया घटनाक्रम की जानकारी दी। यूक्रेन के हालात पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत और कूटनीति का अपना आह्वान दोहराया। दोनों नेता संपर्क में बने रहने और दोनों देशों के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के प्रयास जारी रखने पर सहमत हुए।