पटना, 20 जून: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तमिलनाडु दौरे स्थगित कर दिया गया। मुख्यमंत्री मंगलवार को तमिलनाडु जाने वाले थे लेकिन एयरपोर्ट पहुंचने से कुछ घंटे पहले उनका कार्यक्रम रद्द हो गया। क्योंकि, उनका स्वास्थ्य खराब हो गया।
मुख्यमंत्री के तमिलनाडु जाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। तेजस्वी एयरपोर्ट पर पहुंचकर सीएम का इंतजार कर रहे थे लेकिन ऐन वक्त पर नीतीश की तबीयत बिगड़ गई और उनका तमिलनाडु जाने का कार्यक्रम स्थगित हो गया। इसके बाद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अकेले ही तमिलनाडु के लिए रवाना होना पड़ा। हालांकि, मुख्यमंत्री ने अपनी जगह जदयू नेता और मंत्री संजय झा को तेजस्वी के साथ भेजा है।
तमिलनाडु में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मंत्री संजय झा एम करुणानिधि स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वहां के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात करेंगे। मुलाकात के दौरान दोनों नेता स्टालिन को 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक के लिए उन्होंने निमंत्रण देंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश तमिलनाडु के सीएम से भी मुलाकात करने वाले थे, जिसकी चर्चा पिछले चार दिन से हो रही थी।