चेन्नई, 18 जून: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 20 जून को तिरुवरुर में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के दिवंगत नेता एम. करुणानिधि की स्मृति में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
करुणानिधि के बेटे एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने रविवार को यह जानकारी दी।
स्टालिन ने कहा कि करुणानिधि के पैतृक जिले तिरुवरूर में स्थापित ‘कलैगनार कोट्टम’ परिसर का उद्घाटन कुमार करेंगे, जबकि यादव ‘मुथुवेलार’ पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे।
तमिल में ‘कोट्टम’ का अर्थ किसी बहुत ही सम्मानित व्यक्ति की स्मृति में निर्मित संरचना से है।
पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखे पत्र में द्रमुक प्रमुख ने उनसे 20 जून के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। स्टालिन ने कहा कि कार्यक्रम में वह अपने पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।