नई दिल्ली, 13 जून, (संवाददाता-मानसी): साल की सबसे चर्चित फिल्म आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म की एडवांस बुकिंग 11 जून से शुरू कर दी गई है जिसके जरिए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म को बंपर ओपनिंग मिल सकती है. फिल्म को लेकर बॉलीवुड गलियारों समेत सोशल मीडिया पर भी खासा बज बना हुआ है. आईए जानते हैं, इस फिल्म की ओपनिंग कलेक्शन को लेकर ट्रेड एनालिस्ट का क्या कहना है.
आदिपुरुष हिंदी भाषा के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम जैसी भाषाओं में रिलीज होगी. ओम राउत द्वारा निर्देशित यह फिल्म देशभर में 6200 स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी. इसमे साउथ सुपरस्टार प्रभास प्रभु श्रीराम के किरदार में नज़र आने वाले है. उनके अलावा कृति सेनन, सनी सिंह, देवदत्त नागे, तृप्ती तोडमल, वत्सल सेठ, सेफ अलि खान और सोनल चौहान अहम भूमिका निभाते नज़र आएंगे. मूवी की एडवांस बुकिंग विंडो ओपन होते ही, पहले दिन का पहला शो सिनेमाघरों में हाउसफुल नज़र आ रहे है. ट्रेड एनालिस्ट और क्रिटिक इसकी तुलना पठान मूवी के साथ कर रहे है. उनका कहना है कि लंबे वक्त से ड्राई बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से गुजर रहे बॉलीवुड को इस मूवी से काफी उम्मीदें है. आदिपुरुष का प्रमोशन जिस तरह से मास लेवल पर किया जा रहा है उससे यही लगता है कि फिल्म पठान की तरह ही बॉक्स ऑफिस की उम्मीदों पर खरा उतरेगी. इस फिल्म से पहले दिन ही 40 से 50 करोड़ के कल्केश्न की आशा है.
एक्टर रणबीर कपूर और प्रोड्यूसर रामचरण ने 10-10 हजार रुपये के के टिकट खरीदे हैं जिनसे वह वंचित अनाथ बच्चों को यह मूवी दिखाने वाले है. इसमे उनके कुछ खास फैंस भी शामिल होगें जिन्हें वह यह फिल्म फ्री में दिखाएगें. एनालिस्ट का कहना है कि फिल्म को मलटिपल भाषाओं में रिलीज होने का भी काफी फायदा मिलने वाला है. पठान के दौरान एक लाख टिकट एडवांस बुक हुए थे और आदिपुरुष के लिए ऑडियंस का रुझान को देखकर ऐसा अनुमान है कि यह फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. भारत में ही नहीं यूएस में भी इस फिल्म की एडवांस बुकिंग जबरदस्त चल रही है.