नई दिल्ली, 07 जून : विश्व पर्यावरण दिवस पर निश्चय निशा जैन फाउंडेशन ने भारत सरकार सहयोगी उपक्रम इको वर्क इंक्लूसिव रीसाइक्लिंग फाऊंडेशन, लाइफ फाउंडेशन, निश्चय निशा जैन फाउंडेशन, मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज के साथ मिलकर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमे आज पास के क्षेत्र के 50 छोटे बड़े बच्चों ने हिसेदारी दर्ज कराई।

कार्यक्रम में जजिंग पैनल में मुख्य रूप से मानसरोवर पार्क उपथानाध्यक्ष मुकेश, डॉक्टर अरविंद सिंह, डॉक्टर विजय शर्मा, बाउंस अकादमी के डायरेक्टर मोहित शर्मा, जोशीला टाइम्स चीफ एडिटर योगेश कौशिक, निश्चय निशा जैन फाऊंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव एवं संस्थापक सदस्य डी पी सिंह जैन, विकास, समाजसेवी एवं पूर्व निगम प्रत्याशी परमानंद शर्मा, निश्चय निशा जैन फाऊंडेशन के कोषाध्यक्ष अक्षय पाटोदिया, जानी मानी मोटिवेशनल स्पीकर पूजा तेओतिया, श्वेता जैन, भावना सिंह और आज के कार्यक्रम के संयोजक निश्चल त्यागी मुख्य रूप से रहे।

कार्यक्रम के उपरांत बच्चों को स्वच्छता से संबंधित प्लेज कराई गई। सभी बच्चों को कार्यक्रम में कलर्स एवं स्टेशनरी का सामान दिया गया और सभी प्रतिभागी बच्चों को सर्टिफिकेट एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *