नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बीते दिनों हुई बारिश के बाद मौसम ने अचानक करवट ली है। तापमान में आई गिरावट के चलते अब ठिठुरन और बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, आने वाले 7 दिन राजधानी और आसपास के इलाकों में कड़ाके की सर्दी महसूस की जाएगी। सुबह-शाम घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है, वहीं ठंडी हवाओं से सर्दी का असर और तेज होगा।

मौसम विभाग के अनुसार, 24 से 30 जनवरी के बीच दिल्ली-एनसीआर में दिन का अधिकतम तापमान 18 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 4 से 13 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। तापमान में यह गिरावट लोगों को ठिठुरन का एहसास कराएगी।

पूरे हफ्ते बदला-बदला रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस पूरे सप्ताह दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज अस्थिर बना रहेगा। आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है और सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल सकता है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है। खासकर दफ्तर जाने वाले लोगों और स्कूल जाने वाले बच्चों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

 27 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने यह भी संकेत दिए हैं कि 27 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड का असर और बढ़ जाएगा। इसके बाद 28 से 30 जनवरी के बीच मौसम अपेक्षाकृत सामान्य रहने की उम्मीद है, हालांकि हल्के बादल और कोहरा बने रह सकते हैं।

लगातार गिरते तापमान और घने कोहरे को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बुजुर्गों और बच्चों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी है। गर्म कपड़े पहनने, सुबह-शाम अनावश्यक बाहर निकलने से बचने और वाहन चलाते समय सतर्क रहने की जरूरत है।

Rajnish Pandey
A media professional with experience in print and digital journalism, handling news editing and content management with a focus on accuracy and responsible reporting.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *