जमुई। बिहार के जमुई जिले में रविवार को एक भीषण रेल हादसा हो गया। झाझा–जसीडीह रेलखंड पर टेलवा हॉल्ट के पास बरुआ नदी पुल पर सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी के 19 डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें से 10 डिब्बे सीधे पुल से नीचे नदी किनारे जा गिरे, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद अप और डाउन दोनों लाइनें पूरी तरह बंद कर दी गई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मालगाड़ी तेज आवाज के साथ अचानक बेपटरी हुई और कुछ ही सेकंड में कई डिब्बे पुल से नीचे गिर गए। डिब्बों के गिरने से पटरियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे इस महत्वपूर्ण रेल रूट पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है।
हादसे का असर यात्री ट्रेनों पर भी साफ दिख रहा है। इस रूट से गुजरने वाली कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाने की तैयारी की जा रही है। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, इंजीनियरिंग टीम और राहत व बचाव दल मौके पर पहुंच गए। क्रेन और अन्य भारी मशीनों की मदद से डिब्बों को हटाने और ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि पहले प्राथमिकता अप और डाउन लाइन को जल्द से जल्द बहाल करने की है, हालांकि इसमें कई घंटे से लेकर एक-दो दिन तक का समय लग सकता है।
फिलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, जो राहत की बात है। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक तौर पर तकनीकी खराबी या ट्रैक में समस्या को हादसे की वजह माना जा रहा है, लेकिन जांच के बाद ही असली कारण स्पष्ट हो पाएगा।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी जरूर लें और अनावश्यक यात्रा से फिलहाल बचें।