Highlights

पटना: बिहार की राजनीति में एक बार फिर बयानबाजी तेज हो गई है। राज्य के मंत्री रामकृपाल यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा है कि पार्टी के सभी 25 विधायक जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होंगे। उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है और विपक्ष ने इसे राजनीतिक दबाव की रणनीति करार दिया है।

रामकृपाल यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि RJD के विधायक पार्टी की आंतरिक कलह और नेतृत्व से असंतुष्ट हैं। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में RJD में टूट देखने को मिलेगी और उसके सभी विधायक BJP का दामन थामेंगे। मंत्री के इस बयान को आगामी राजनीतिक समीकरणों से जोड़कर देखा जा रहा है।

तेजस्वी यादव पर तंज

मंत्री रामकृपाल यादव ने RJD नेता तेजस्वी यादव पर भी तीखा तंज कसा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी सिर्फ बयानबाजी की राजनीति करते हैं, जबकि जमीनी स्तर पर उनका संगठन कमजोर हो चुका है। रामकृपाल यादव के मुताबिक, तेजस्वी यादव अपने विधायकों को साथ रखने में नाकाम रहे हैं और यही वजह है कि पार्टी में असंतोष बढ़ता जा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि RJD अब सिर्फ परिवारवाद और खोखले वादों की पार्टी बनकर रह गई है, जिससे विधायक और कार्यकर्ता दोनों ही निराश हैं।

राजनीतिक हलकों में तेज प्रतिक्रिया

रामकृपाल यादव के इस बयान के बाद RJD की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आने की संभावना है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बयान बिहार की राजनीति में दबाव बनाने और विपक्ष को घेरने की रणनीति का हिस्सा हो सकता है। वहीं RJD समर्थकों का कहना है कि यह दावा पूरी तरह बेबुनियाद और भ्रामक है।

फिलहाल रामकृपाल यादव के इस बड़े दावे ने बिहार की सियासत को गरमा दिया है और अब सबकी निगाहें RJD की आधिकारिक प्रतिक्रिया और आने वाले राजनीतिक घटनाक्रम पर टिकी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *