25 दिसंबर, नारनौल: हरियाणा के नारनौल में नेशनल हाईवे-152डी पर बुधवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। गांव जाट गुवाना टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार कार और ट्रॉले की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के तुरंत बाद कार में आग लग गई, जिससे उसमें सवार जिला पार्षद समेत तीन लोगों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार कुछ ही पलों में आग की लपटों में घिर गई। आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को भी कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने का मौका नहीं मिल सका। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीनों की जान जा चुकी थी।

हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और ट्रॉले चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है।

इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि हाईवे पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और गति सीमा का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *