दिल्ली, 13 दिसंबर: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। शनिवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 450 के करीब दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। बिगड़ती स्थिति को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की सब-कमिटी ने दिन में दूसरी बार ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) में बदलाव करते हुए चौथे चरण यानी GRAP-4 के सभी सख्त उपाय तत्काल प्रभाव से पूरे दिल्ली-एनसीआर में लागू कर दिए हैं।
आयोग के अनुसार, मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों और प्रदूषकों के बढ़ते स्तर के कारण हालात और बिगड़ने की आशंका है। GRAP-4 लागू होने के साथ ही निर्माण एवं तोड़फोड़ गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध, गैर-जरूरी प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की आवाजाही पर रोक और औद्योगिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी जैसे कदम उठाए गए हैं।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचें और प्रदूषण कम करने में सहयोग करें। साथ ही स्कूलों, दफ्तरों और अन्य संस्थानों को भी एहतियाती दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।