वॉशिंगटन, 12 दिसंबर: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर गंभीर आशंका जताते हुए कहा है कि यह संघर्ष दुनिया को थर्ड वर्ल्ड वॉर की ओर धकेल सकता है। ट्रंप ने दावा किया कि पिछले एक महीने में इस युद्ध में 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जिनमें अधिकांश सैनिक थे।
ट्रंप ने कहा कि हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और अगर वैश्विक स्तर पर इसे रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो यह संघर्ष अपने सबसे भयावह रूप में सामने आ सकता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि जल्दी से जल्दी कूटनीतिक समाधान तलाशा जाए।
राष्ट्रपति ट्रंप के इस बयान ने वैश्विक राजनीति में हलचल मचा दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि उनकी चेतावनी मौजूदा तनाव की गंभीरता को रेखांकित करती है और दुनिया भर के देशों के लिए यह समय सजग होने का है।