Highlights

नई दिल्ली, 11 दिसंबर:चुनाव आयोग ने स्पेशल समरी रिवीजन (SIR) की प्रक्रिया को लेकर एक अहम फैसला करते हुए उत्तर प्रदेश सहित देश के 6 राज्यों में समय सीमा बढ़ाने की घोषणा की है। इन राज्यों में मतदाता सूची के शुद्धिकरण और नए मतदाताओं को जोड़ने की प्रक्रिया जारी है, जिसके मद्देनज़र राज्य निर्वाचन अधिकारियों की मांग पर आयोग ने डेडलाइन आगे बढ़ा दी है।

आयोग के अनुसार, जिन राज्यों में समय सीमा बढ़ाई गई है, वहां अब अधिकारी मतदाता सूची में सुधार, नए नाम जोड़ने, गलतियों को ठीक करने और अवैध प्रविष्टियों को हटाने के लिए अतिरिक्त समय का उपयोग कर सकेंगे।

हालांकि, पश्चिम बंगाल के मामले में आयोग ने किसी तरह का विस्तार देने से इनकार कर दिया है। आयोग का कहना है कि राज्य में SIR प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही पूरी की जाएगी और वहां किसी भी तरह का बदलाव आवश्यक नहीं पाया गया।

इस फैसले के बाद उन राज्यों के मतदाताओं को राहत मिलेगी जहां सुधार कार्य अधूरा था, जबकि पश्चिम बंगाल में सारी प्रक्रिया पहले से तय समय पर ही पूरी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *