नई दिल्ली, 10 दिसंबर: भारत की एविएशन इंडस्ट्री आज तेजी से बदल रही है। एयर ट्रैवल बढ़ रहा है, नई टेक्नोलॉजी शामिल हो रही है और एयरलाइंस अपने संचालन को ग्लोबल स्टैंडर्ड पर ले जाने के लिए इंटरनेशनल टैलेंट पर दांव लगा रही हैं। खास बात यह है कि कई भारतीय एयरलाइंस की कमान अब विदेशी CEOs के हाथ में है—और इस सूची में टाटा समूह की बड़े ब्रांड भी शामिल है।
1. एयर इंडिया – कैंपबेल विल्सन (सिंगापुर)
टाटा समूह के अधिग्रहण के बाद एयर इंडिया तेज़ी से ट्रांसफॉर्मेशन के दौर से गुजर रही है। कंपनी की बागडोर कैंपबेल विल्सन के हाथ में है, जो इससे पहले सिंगापुर एयरलाइंस और Scoot के साथ काम कर चुके हैं। उनका अनुभव एयर इंडिया के revival प्लान का अहम हिस्सा माना जा रहा है।
2. विस्तारा – विनोद कन्नन (सिंगापुर में जन्मे, अंतरराष्ट्रीय अनुभव वाले)
टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस के जॉइंट वेंचर विस्तारा की कमान भी एक ग्लोबल-एक्स्पोज़्ड CEO संभाल रहे हैं। विनोद कन्नन पहले Singapore Airlines के महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं और अब भारतीय मार्केट में प्रीमियम उड़ानों का मॉडल मजबूती से स्थापित कर रहे हैं।
3. इंडिगो – पीटर एल्बर्स (नीदरलैंड)
भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का संचालन पीटर एल्बर्स देख रहे हैं, जो KLM Royal Dutch Airlines के शीर्ष पदों पर लम्बे समय तक रहे। उनके नेतृत्व में इंडिगो अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर तेजी से विस्तार कर रही है।
4. आकासा एयर – विनय दुबे (अमेरिका में लंबे समय तक aviation अनुभव)
हालांकि आकासा एयर पूरी तरह भारतीय कंपनी है, लेकिन इसके CEO विनय दुबे का अधिकतर अनुभव अमेरिकी एविएशन सिस्टम में रहा है। वे Delta और Jet Airways के साथ भी जुड़े रहे।