दिल्ली, 09 दिसंबर: बिहार में शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए TRE-4 इस बार सबसे चर्चित भर्ती प्रक्रिया बन गई है। शिक्षा विभाग ने संकेत दिए हैं कि शिक्षक भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन 26 जनवरी तक जारी किया जा सकता है। योजना के अनुसार इस बार 27,000 से अधिक पदों पर बहाली का लक्ष्य तय किया गया है, जो बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर माना जा रहा है।
लेकिन इस उम्मीद के बीच सबसे बड़ी रुकावट उन 23 जिलों की है, जिन्होंने अब तक रिक्तियों का पूरा ब्योरा विभाग को उपलब्ध नहीं कराया है। नतीजा—परीक्षा प्रक्रिया में देरी की आशंका बढ़ गई है और उम्मीदवारों के मन में फिर से वही पुराना सवाल उठ रहा है: क्या इस बार भी भर्ती समय पर होगी?
TRE-4 को लेकर उत्साह चरम पर है, क्योंकि लंबे समय बाद इतनी बड़ी संख्या में सीटें खोली जा रही हैं। रोजगार की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए यह घोषणा राहत की एक बड़ी किरण बन सकती है—बशर्ते कि जिलों की तरफ़ से लंबित आंकड़े समय पर मिल जाएं।
फिलहाल, राज्यभर के उम्मीदवार शिक्षा विभाग की अगली घोषणा का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।